Hindi, asked by samvani1556, 1 year ago

Essay in hindi on apne as pas ki vatavaran

Answers

Answered by bhatiamona
3

Answer:

अपने आस पास का वातावरण से मतलब है हमारे चारों ओर के वातावरण और उसमें निहित तत्वों और उसमें रहने वाले प्राणियों से है। है। वातावरण  में हम अपने चारों ओर उपस्थित वायु, भूमि, जल, पशु-पक्षी, पेड़-पौधे आदि सभी को अपने पर्यावरण में शामिल करते हैं।

वातावरण में जंगल में रहने वाले प्राणियों का रहन-सहन सब आता है | यह किस प्रकार से रह रहे है | हम सबको रहने के लिए हमें हमारा वातावरण साफ-सुथरा होना चाहिए |

लेकिन मानव द्वारा निर्मित फैक्ट्री से निकलने वाले अवशेष हमारे पर्यावरण को प्रदूषित करते हैं। जिसके कारण वातावरण गंदा हो रहा है और सब को रहने में परेशानी आ रही है | हमें आवश्यकता है कि हम अपने आस पास का वातावरण पर्यावरण की देखरेख और संरक्षण ठीक तरीके से करें।  

Answered by Anonymous
2

Answer:

हमारे आसपास का वातावरण

हमारे घर के आस-पास का वातावरण बहुत सारी वस्तुएं और स्थान आते हैं। जैसे :- हमारे पास में ही एक नदी बहती है । वहां का वातावरण बहुत शीतल है और वहां के लोगों को शीतलता प्रदान करती है। और हमारे पीछे पहाड़ों की श्रृंखला है। जिससे भी हमें बहुत सारी वस्तुएं प्राप्त होती है। जंगलों एक संसाधन है जो मानव को बहुत सारी वस्तुएं प्राप्त करवाती है। जंगल जंगल से में फल , फूल , औषधियां , लकड़िया एवं बहुत सारी संसाधन प्राप्त होती है।

हम अपने वातावरण में रहते तो हैं किंतु उसे गंदा भी करते हैं जैसे हम अगर जंगल जाते हैं अपने साथ बहुत सारे सामान लेकर जाते हैं जैसे प्लास्टिक की चीजें, पीने का पानी इत्यादि। और इन सबों का उपयोग खत्म हो जाने के पश्चात हम इसे जंगल में ही फेंक देते हैं । क्योंकि हम सोचते हैं कि हम तो वहां रहते ही नहीं। लेकिन जो वहां रहते हैं उन्हें बहुत परेशानी होती है । जैसे आदिवासी समाज और जंगली जानवर। इन सबों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ती है हमारे वजह से।

हमने बहुत सारी उद्योग खोले हैं जिससे कारखानों से निकलने वाले धुएं हमारे वातावरण को बहुत प्रदूषित कर रही है। हमें इसका प्रयोग कम करना चाहिए। ऐसे उद्योग को अपने शहर से दूर खुलवाने चाहिए। जिससे मानव को ज्यादा परेशानी ना उठानी पड़े।

Similar questions