Hindi, asked by Seesabeebadav, 1 year ago

Essay in hindi on mera khilona for primary class

Answers

Answered by neelimashorewala
1
मेरे पास एक बहुत प्यारी गुडिया है. यह मुझे मेरे मामाजी ने मेरे पिछले जन्मदिन पर उपहार में दी थी. इसने नीले रंग की जींस और पीले रंग का टॉप पहना हुआ है और ऊँची एड़ी के सैंडल पहने हैं. इसके बाल हलके भूरे रंग के हैं, जिससे यह देखने में बिलकुल विदेशी गुडिया लगती है. यह बहुत सुन्दर तो है ही, साथ ही यह बोलती और आँखें भी बंद करती है.  जब मैं इसे सुलाती हूँ तो यह आँख बंद करके सो जाती है और जब मैं इसे उठती हूँ, तो यह आँखें खोल लेती है. मैं इसके साथ घर-घर खेलती हूँ और अपनी सहेलियों को भी खिलाती हूँ. उन्हें भी यह गुडिया बहुत पसंद है. मैं अपनी गुडिया को बहुत प्यार करती हूं.
Similar questions