Hindi, asked by suganyasivam7274, 10 months ago

Essay in hindi on patna sahib

Answers

Answered by pathakshobha300033
0

Answer:

Explanation: पटना साहिब सिखों के दसवीं गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह के जन्म स्थान के रूप में प्रचलित हैं

भारत और पाकिस्तान में स्थित कई गुरुद्वारों के जैसे हैं इस गुरुद्वारे का निर्माण भी महाराणा रंजीत सिंह के द्वारा हुआ था । यह गुरुद्वारा पटना के गंगा नदी के समीप बना हुआ है । इस स्थान पर सिखों के पहले गुरु श्री गुरु नानक जी तथा सिखों के 9 गुरु श्री तेग बहादुर जी ने भ्रमण किया था गुरुद्वारा पटना साहिब भारत के पूर्वी क्षेत्र में भ्रमण का एक केंद्र माना जाता है सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद जी के कुछ ऐतिहासिक अवशेष तथा उनके कुछ लेखनी भी गुरुद्वारे में संभाल कर रखा गया है ऐसे गुरु गोविंद सिंह जी द्वारा हस्ताक्षर की हुई गुरु ग्रंथ, गोविंद सिंह जी की तलवार उनके कड़े लोहे के तीर तथा चकरी आदि। गुरुद्वारा पटना साहिब जी के आसपास और भी कई गुरुद्वारा स्थित हैं जैसे गुरुद्वारा गुरु का बाग , ढाई घाट तथा गुरुद्वारा हडी इत्यादि।

Similar questions