Hindi, asked by bhupendra791, 1 year ago

essay in hindi on preventive vigilance a tool for good governance

Answers

Answered by rishilaugh
77
मैं मुल्ला की एक कहानी से शुरू करना चाहूँगा! 

एक बार मुल्ला अपने लड़के को पानी लाने के लिए कुआँ पर भेजता है. जैसे ही मुल्ला लड़के को घड़ा दे रहा होता है, वा उसे कहता है की, " ध्यान रहे, घड़ा ना टूटे" और अचानक से मुल्ला उसे तपाक से थप्पड़ जड़ देता है!
एक राहगीर यह सबकुछ देख रहा होता है और मुल्ला से कहता है, यह तुमने क्यों किया, उस लड़के को क्यों मारा? उसने कुछ ग़लत कहाँ किया?  
मुल्ला कहता है, मूर्ख! बाद में मारने का क्या लाभ जब उसने घड़ा तोड़ दिया हो!!  
यह एक हास्या कहानी प्रतीत होगी, पर मुल्ला की बातों में सत्य आवश्यक है!  

परहेज इलाज़ से बेहतर है!

बाद में शुद्धि का क्या फायडा जब काम बिगड़ ही गया हो!
यह बात अभिशासन के लिए भी लागू होती है! कई बार हम देखते है की हम कार्यवाही तब लेते हैं जब काम पहले ही बिगड़ चुका होता है! कई उदाहरण जैसे देख सकते हैं जैसे Coal gate, CWG Scam
 
समस्याओं का समाधान बहुत ही सुगम होता है अगर वो पहले से ही पकड़ ली जायें, और उन पर कोई कार्यवाही की जाए!
 
तो हम कैसे प्रेवेंटिव विजिलन्स implement कर सकते हैं!!
हूमें ऐसा सिस्टम बनाना करना पड़ेगा जिसमें विजिलन्स स्वाभाविक आए! 
 सबसे पहले हूमें देखना होगा की किन सरकारी पदो और संस्था में भ्रष्‍टाचार बहुत है,उसके बाद हूमें वहाँ ऐसे प्रक्रम करने पड़ेंगे ताकि भ्रष्‍टाचार भली भाँति से रिपोर्ट किया जाए!कोई भी व्यक्ति भ्रष्‍टाचार की रिपोर्ट कर सके हूमें ऐसा वातावरण बनाना पड़ेगा जहाँ  भ्रष्टाचार एक निन्दनिय कृत्य होगा, जहाँ माता-पिता अपने बच्चों को शिक्षा देंगे की ग़लत रास्ता की बजाय मुश्किल मार्ग ज़्यादा ठीक है!    

Qba: Awesome, thanks a lot! :)
Similar questions