Hindi, asked by ru7pasicsayeshb, 1 year ago

essay in hindi on suryauday.

Answers

Answered by Arpitmehra
0
वैसे हमारी पृथ्वी से सूर्य की दूरी 15 करोड़ किलोमीटर हैं.यह दूरी काफी हैं लेकिन फिर भी सूरज की रौशनी का आनंद हम ले सकते हैं क्योकि सूरज भलेही दिखने में छोटा लगता है लेकिन वास्तव में वह बहुत बड़ा है इतना बड़ा की उसका प्रकाश हम तक आसानी से पहुच जाता हैं और हम नियमित रूप से अपनी दिनचर्या चलाने में सक्षम हो पाते हैं.गर्मियों में सूर्य की तेज रौशनी हमको पीड़ा भी पंहुचा सकती है और हम किसी छाव में बैठकर शांति पातेहैं.अक्सर हम देखते है की जब सूर्य उदय होता है तोह वोह बड़ा दीखता है लेकिन जैसे जैसे दोपहर होती जाती है तो वो छोटा दिखने लगता है क्योकि दोपहर में उसके तेज प्रकाश के कारण हम सूर्य को सही तरह से देख नहीं पाते.सुबह के टाइम हमें सूर्य के दर्शन करने चाहिए इससे हमें काफी लाभ मिलते हैं.आज के जमाने में बहुत कुछ बदल रहा है कहते हैं इंसान बदल रहा है पहले के लोग यहां सुबह जल्दी जागने के महत्व को समझते हुए सुबह जल्दी जा सकते थे लेकिन आजकल के जमाने में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो सुबह जल्दी नहीं जागते वह सुबह जागने का महत्व नहीं समझते,वह सूर्य की किरणों का लाभ लेना नहीं जाहते.हमें समझना चाहिए कि सूर्य की किरने हमें विटामिन डी प्रदान करती हैं जो हमारे शरीर के लिए बहुत ही जरूरी होता है इसके अलावा सूर्य की पहली किरण हमें काफी तरह से रोग मुक्त कर सकती हैं.
Similar questions