English, asked by shubhbhatt5394, 1 year ago

Essay in hindi on terrorism a challenge according to latest pattern in points

Answers

Answered by Tinkel
1

Answer:आतंकवाद एक प्रकार की हिंसात्मक गतिविधि होती है। अगर कोई व्यक्ति या कोई संगठन अपने आर्थिक, राजनीतिक एवं विचारात्मक लक्ष्यों की प्रतिपूर्ति के लिए गैर-सैनिक, अर्थात्, देश के नागरिकों की सुरक्षा को निशाना बनाए, तो उसे आतंकवाद कहते हैं। गैर-राज्य कारकों (अंग्रेज़ी: Non-state actors) द्वारा किये गए राजनीतिक एवं वैचारिक हिंसा भी आतंकवाद की ही श्रेणी में आती है। अब इसके तहत गैर-कानूनी हिंसा और युद्ध को भी शामिल कर लिया गया है। अगर इसी प्रकार की गतिविधि आपराधिक संगठन चलाने या उसे बढ़ावा देने के लिए की जाती है तो सामान्यतः उसे भी आतंकवाद माना जाता है। यद्यपि, इन सभी कार्यों को आतंकवाद का नाम दिया जा सकता है।

पिछले कई वर्षों मे अब तक हुए आतंकवादी हमले में आतंकवादी के साथ आतंकी हमलों को अंजाम देने वाले राजकिय प्रेरीत होते है, इससे यह सिद्ध होता है की आतंकवादी पूरी दुनिया पर हिंसा जबरन लागू करना चाहते हैं। दुनिया में सिर्फ एक मात्र होना चाहिए, कोई और साथ को नही मानते, उन की संपत्ति, सत्ता की ही बात है, एकता को नही मानते। बावजूद इस के अब तक किसी कई देश ने इन आतंकी संगठनों को खत्म करने का ही प्रयास किया। कई देशों में हुई जांच में साबित हो चुका है कि आतंकवादियो कई देशों से आर्थिक सहायता राजकीय हेतुही गुप्त रूप से दी जाती है इस प्रकार आतंकवाद मानवता के लिये एक बहुत ही बड़ी समस्या बन चुका है। आतंकवाद को किसी भी धर्म से जोड़ा जाना गलत है।

Explanation:

Similar questions