Hindi, asked by TRR, 11 months ago

Essay in hindi on Women's cooperative societies​

Answers

Answered by Aditee83
0

Explanation:

हमारे समाज में महिला अपने जन्म से लेकर मृत्यु तक एक अहम किरदार निभाती है। अपनी सभी भूमिकाओं में निपुणता दर्शाने के बावजूद आज के आधुनिक युग में महिला पुरुष से पीछे खड़ी दिखाई देती है। पुरुष प्रधान समाज में महिला की योग्यता को आदमी से कम देखा जाता हैघर हो या बाहर प्रत्येक महिला काम करती दिखती हैं । प्रत्येक महिला कहीं न कहीं किसी न किसी रूप में अवश्य ही काम करती हैं ।

कुछ महिलाएं केवल घर सम्भालने हेतु ही अपना पूरा दिन व्यतीत करती हैं जबकि कुछ महिलाएं घर को सम्भालने के साथ-साथ परिवार को आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिए घर के बाहर भी काम करती हैं । इन महिलाओं को मालूम होना चाहिए कि भारतीय संविधान के अन्तर्गत उनके कुछ मूल अधिकार हैं जो कि सरकार द्वारा कानून बनाकर लागू किये गये हैं ।

Similar questions