Hindi, asked by thangonmei, 2 months ago

Essay in internet in hindi translation in english

Answers

Answered by anushka6912
0

The Internet is the biggest world-wide communication network of computers. The Internet has millions of smaller domestic, academic, business, and government networks, which together carry many different kinds of information. The short form of internet is the 'net'. ... It is used by billions of people all over the world.

1 : a literary and official language of northern India. 2 : a complex of Indo-Aryan languages and dialects of northern India for which Hindi is the usual literary language.

Answered by suryakantpatel4
0

Essay on Internet in Hindi Language | इंटरनेट पर निबंध कक्षा 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 and 12.

Essay on Internet in Hindi - इंटरनेट पर निबंध - इस लेख में हम आपको इंटरनेट के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने का प्रयास करेंगे। आज के आधुनिक युग में अधिकतर काम इंटरनेट के माध्यम से करना बहुत ही आसान व् सुविधाजनक हो गया है। अतः इंटरनेट के बारे में सभी को सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। इंटरनेट की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए हमने इस निबंध में अधिक-से-अधिक जानकारियों को जुटाने का प्रयास किया है। आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए सहायक सिद्ध होगी।

सामग्री - (Content)

प्रस्तावना

इंटरनेट का अर्थ

इंटरनेट का इतिहास एवं आविष्कार

इंटरनेट से सम्बद्धत्ता के स्तर

इंटरनेट का महत्त्व

इंटरनेट का उपयोग

इंटरनेट के लाभ

इंटरनेट की हानियाँ

उपसंहार

प्रस्तावना

‘इंटरनेट’ शब्द को आज सभी लोग जानते हैं। बच्चे हों या बड़े सभी लोग इसका प्रयोग करना अच्छी तरह से जानते हैं। अगर सही अर्थों में देखा जाए तो आज इंटरनेट हम सभी के लिए जीने की वजह बन चुका है। इंटरनेट ने आज हमारी बहुत सी मुश्किलों को आसान कर दिया है जिसकी वजह से हमें हर काम बहुत आसान लगता है।

100 साल पहले किसी ने भी यह नहीं सोचा होगा कि इंसान खुद ही किसी ऐसी चीज़ की रचना कर देगा, जिससे दुनिया की तमाम सारी जानकारी एक ही स्थान पर बहुत ही आसानी से मिल जाएगी और दुनिया के लगभग सभी देश आपस में जुड़े होंगे।.

इंटरनेट हमारे आज के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। आज के समय में इंटरनेट दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे लोकप्रिय नेटवर्क बन चुका है। इंटरनेट को आधुनिक और उच्च तकनीकी विज्ञान का आविष्कार भी माना जाता है। दुनिया भर के सभी नेटवर्क इंटरनेट से जुड़े हुए हैं इस तरह से हम इसे नेटवर्कों का नेटवर्क भी कह सकते हैं।

Similar questions