Essay Laxmi Puja in Hindi in 250 words
Answers
लक्ष्मी जी की पूजा दीपावली पर की जाती है. श्री सुक्त, लक्ष्मी सुक्त इत्यादि से मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. जो भक्त लक्ष्मी पंचयतन की पूजा करते हैं वे बहुत जल्दी ही देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद पाते हैं.
देवी लक्ष्मी की पूजा की तैयारी के लिए रोली और अक्षत यानी कच्चे बिना टूटे चावल, पूजा की तैयार की हुई थाली के साथ ही फूलमाला, धूप और अगरबत्ती रखें. देवी लक्ष्मी की मूर्ति या फोटो साथ में गणेश जी और सरस्वती माता की भी मूर्ति या फोटो रखें.
इसके अलावा देवी लक्ष्मीी के दो हाथी उनकी फोटो या मूर्ति और इन्हें अर्पण करने के लिए गन्नाद भी पूजा में रखें. लाल कपड़ा, एक चौकी, सुपारी, धनिए के बीज, कपास के बीज, कमल के फूल के बीज, सूखी साबुत हल्दी, चांदी के सिक्के, मिठाई और कुछ रूपए पूजा में जरूर रखें. अगर आप देवी लक्ष्मी के लिए मंत्र जाप करना चाहते हैं तो मेडीटेशन की मुद्रा में बैठकर 108 बार “श्रीं स्वाहा” इस मंत्र का जाप करें. इस पूरे विधि विधान से दीपावली के दिन पूजा करने से देवी लक्ष्मी का आशार्वाद आप पर बना रहता है और घर में सुख-समृद्धि आती है
मां लक्ष्मी की महिमा
धन और संपत्ति की देवी हैं मां लक्ष्मी.
माना जाता है कि समुद्र से इनका जन्म हुआ और इन्होंने श्रीविष्णु से विवाह किया.
इनकी पूजा से धन की प्राप्ति होती है, साथ ही वैभव भी मिलता है.
इनकी पूजा से केवल धन ही नहीं, बल्कि नाम, यश भी मिलता है.