essay matdaan in Hindi
Answers
भारत एक लोकतांत्रिक देश है जहाँ पर जनता का शासन चलता है। मतदान एक ऐसी प्रिक्रिया है जिससे व्यक्ति अपने विचारों की दुसरों से सहमति और असहमति दिखा सकता है। चुनाव से पहले बहुत से चुनाव लड़ने वाले व्यक्ति विभिन्न अजेंडे हमारो सम्मुख रखते है और लोग मतदान यानि कि वोटिंग के माध्यम से उनमें से किसी एक को सांसद का सदस्य बनाते हैं। वहीं व्यक्ति जीत हासिल करता है जिससे सबसो ज्यादा मतदान प्राप्त होता है यानि कि लोगों का मत और उनके विचार सबसे ज्यादा उससे मिलते हैं और लोग उनकी बातों से संतुष्ट है।
मतदान एकमात्र ऐसा साधन है जिससे देश की जनता स्वयं अपने देश का विकास निर्धारित कर सकती है। मत देने की शक्ति से वह अपने देश की बागदौड़ संभालने के लिए उनकी नजर में योग्य व्यक्ति को खुद चुन सकते हैं। भारत एक ऐसा देश है जो लोगों को अपने देश के लिए फैसले लेने की पूर्ण आजादी देता है। हर व्यक्ति को मतदान जरूर करना चाहिए क्योंकि हर एक मत कीमती है। एक मत भी देश के लिए गलत सरकार को चुनने से रोक सकता है। मतदान से ही सरकार को पता चलता है कि देश कि जनता उनसे संतुष्ट है या नहीं क्योंकि जनता संतुष्ट होगी तो हर बार वहीं सरकार आएगी।
मतदान जाति या धर्म के आधार पर नहीं किया जाना चाहिए। पहले सभी का अजेंडा पढ़ कर देश के हित के लिए उपयोगी देखकर ही अपना मत डाले। मतदान हमारा अधिकार है और मतदान करना हमारा कर्तव्य है।चुनाव में खड़े प्रतिनिधियों को भी चाहिए कि वो भी मतदाता को भ्रष्ट करके मतदान की प्रिक्रिया को भ्रष्ट न करें। मतदान की प्रिक्रिया को सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी चुनाव आयोग की है। युवा को तो निश्चित रूप से ही मतदान करना चाहिए क्योंकि युवा देश की नींव होते है और वह अच्छी परख भी रखते है। युवा देश के लिए एक अच्छा उम्मीदवार चुन सकता है। मतदान को अनिवार्य किया गया है ताकि सभी लोग पक्का ही मतदान करें।
मतदाता को निडर होकर मतदान करना चाहिए । मतदाता चुनाव में एक नायक होता है।सरकार ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने और मतदान का महत्व बताने के लिए मतदान अभियान भी चलाया गया है। मतदान को करना राष्ट्र के लिए आवश्यक और हितकारी है। हर व्यक्ति को मतदान करना ही चाहिए क्योंकि वो हमारा अधिकार है और देश के लिए उम्मीदवार चुनने के लिए सहायक है।