Hindi, asked by drdalbirsinghsahu, 5 hours ago

essay of hindi samay niyojan​

Answers

Answered by rabindrayadav932
2

समय धान से भी ज्यादा कीमती है क्योंकि यदि धन को खर्च कर दिया जाए तो यह वापस प्राप्त किया जा सकता है हालांकि यदि हम एक बार समय को गंवा देते हैं, तो इसे वापस प्राप्त नहीं कर सकते है | समय के बारे में एक सामान्य कहावत है कि समय और ज्वार- भाटा कभी किसी की प्रतीक्षा नहीं करते हैं | यह बिल्कुल पृथ्वी पर जीवन के अस्तित्व की तरह सत्य है अर्थात्, जिस तरह पृथ्वी पर जीवन का होना सत्य है, ठीक उसी तरह से यह कहावत भी बिल्कुल सत्य है | समय बिना किसी रूकावट के निरंतर चलता रहता है | यह कभी किसी की प्रतीक्षा नहीं करता है|

इसलिए हमें जीवन के किसी भी दौड़ में कभी भी अपने कीमती समय को बिना किसी उद्देश्य को और अर्थ के व्यर्थ नहीं करना चाहिए | हमें हमेशा समय के अर्थ को समझना चाहिए और उसी के अनुसार, इसे सकारात्मक ढंग से कुछ उद्देश्यों की पूर्ति के लिए प्रयोग करना चाहिए | हमें इससे निरंतर कुछ ना कुछ सीखते रहना चाहिए |

Similar questions