Hindi, asked by sthuti3449, 10 months ago

Essay of my aim (ias officer) in hindi

Answers

Answered by bhatiamona
4

                            Essay of my aim (ias officer)

हर मनुष्य  के  जीवन में कुछ न कुछ लक्ष्य होता है। कोई डाक्टर, तो कोई वकील, कोई टीचर तो कोई कुछ। परंतु मैं तो एक IAS अफ़सर बनना चाहता हूं। जो देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। मैं कठिन नहीं मानता किसी चीज़ को क्योंकि कठिन कुछ नहीं होता सब समझने का खेल है हमारी बुद्धि का। मेहनत करने से सब कुछ आसन लगता है |  

IAS बनना यानी अपने कंधे पर देश का भार लेना जो सब के  नसीब नहीं होता। वास्तव में IAS अफसर देश को चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।  हालांकि इस पथ पर चलने में कठिनाई तो होगी परंतु यदि आप कुछ नीतियों को सही तरीके से अपनाते हैं तो जरूर पास कर जाएंगे।  

मुझे IAS अफसर  बनकर देश की नीतियों के निर्माण और उसके कार्यान्वयन की कमान पर काम करना है | मेहनत करके मैं अपने लक्ष्य को पूरा करूंगा|

Read more

https://brainly.in/question/2135357

https://brainly.in/question/1338700

Answered by garimay750
4

Answer:

मैं यह सब अपने देश के लिए अपने शहर के लिए करना चाहता हूं ऐसा करना मुझे काफी अच्छा भी लगेगा दरअसल मेरे बचपन में हमारे एक रिश्तेदार आईएएस अफसर थे जिन्हें देखकर अक्सर मेरे घरवाले मुझे आईएएस बनाने के बारे में सोचते थे और मुझे बचपन से ही प्रोत्साहन भी करते थे मैं यह सुन सुनकर काफी खुश होता था धीरे-धीरे आई ए एस बनना मेरा भी

Explanation:

hope it helps you

Similar questions