essay of safai abhiyan in hindi
Answers
*स्वच्छता अभियान हवा हुआ : न दीपोत्सव का लिहाज रखा, न कलेक्टर के आदेश का असर दिखा
नीमच। दीपावली उत्सव पर पूरा शहर चकाचक दिखाई देना चाहिए, कहीं पर भी गंदगी न दिखे, ऐसे निर्देश कलेक्टर जीवी रश्मि ने नगरपालिका को दिए थे, प्रशासन ने नपा की सफाई व्यवस्था की समय-समय पर जांच भी लेकिन नतीजा शून्य ही रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए सफाई अभियान का कोई असर नगरपालिका पर दिखाई नहीं दिया। दीपावली बीतते ही जगह-जगह गंदगी और कचरे के ढेर दिखाई देने लगे हैं।यहां तक कि स्वच्छ भारत अभियान के प्रारंभ होते ही बाजारों में जिन स्थानों पर कूड़ादान लगाने थे, वह भी नगरपालिका ने नहीं लगाए हैं।
बीते पखवाड़े कलेक्टर जीवी रश्मि की मौजूदगी में स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहर की साफ सफाई शुरू की गई थी। इस दौरान नगरपालिका द्वारा वार्ड वार सफाई व्यवस्था के लिए टीमें बनाई गई थी, चरणबद्घ सफाई कार्यक्रम का कैलेंडर भी बनाया गया था, लेकिन ऐसा कहीं दिखाई नहीं दिया। पूरे शहर में गाजरघास यथावत है और नालियों से गंदगी उथल रही है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिन कार्यालयों द्वारा प्रत्येक सप्ताह में दो घंटे सफाई अभियान चलाया जाना था वह भी कहीं देखने को नहीं मिला है। So,i Hope It Help's You
Swachhta ka agar rahe khayaal, to Bharat ho jaega khushaal!!
:)