English, asked by snehthakkar, 1 year ago

essay on 1 hour in hospital in Hindi language

Answers

Answered by Chirpy
212
मेरे छोटे भाई को बुखार था इसलिए मैं अपने माता पिता के साथ उसको अस्पताल लेकर गया था। सर्दियों के दिन थे इसलिए काफी लोग बीमार थे। अस्पताल में बहुत लम्बी लाइन लगी हुई थी। कुछ लोग खांस रहे थे, कुछ लोग सर्दी के कारण काँप रहे थे। वेटिंग रूम में चार पांच बेंच थीं, वे सब भरी हुई थीं।
     इसलिए मेरे पिताजी ने मेरे भाई को गोदी में ले रखा था। इंतज़ार करते हुए काफी समय हो गया था पर लाइन आगे नहीं बढ़ रही थी। मेरे पिताजी ने एक नर्स से जाकर पूछा कि इतनी देर क्यों लग रही थी। उसने बताया कि अस्पताल में चार डॉक्टर काम करते थे पर उनमें से दो छुट्टी लेकर गए हुए थे। इसलिए लाइन बहुत धीरे आगे बढ़ रही थी।      
     नर्स बहुत दयालु थी। उसने देखा कि मेरे पिताजी मेरे भाई को गोदी में लिए हुए थे और थके हुए नज़र आ रहे थे। वह हमलोगों को वार्ड में ले गयी और उसने हमलोगों आराम करने के लिए कहा। पांच मिनट के बाद एक दूसरी नर्स हमलोगों के लिए चाय और नाश्ता लेकर आई। हमलोगों के मना करने पर भी उसने बहुत आग्रह करके हमलोगों को वह सब खाने को कहा।

     पंद्रह मिनट के बाद हमलोगों को डॉक्टर ने अपने केबिन में बुला लिया। उन्होंने विलम्ब के लिए खेद व्यक्त किया। उनके सहानुभूतिपूर्ण व्यव्हार से हमलोग प्रभावित हुए और हमलोग अपनी थकावट भूल गए। दवाई लेकर हमलोग जल्दी घर आ गए और दो दिन बाद मेरा भाई पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गया।             



Answered by ayesha9053
2

Explanation:

upper one is correct copy that

Similar questions