Hindi, asked by shubhamjain3210, 1 year ago

essay on 20 20 cricket ka romanch​

Answers

Answered by Anonymous
1

भारत 2007 में किक्रेट का विश्व कप जीतने में सफल रहा है। इससे भारत ने किक्रेट जगत में अपनी शाख जमाने में सफलता प्राप्त की है।

विश्व कप जीतने पर पूरे देश में खुशियाँ मनाई गई, लोगों ने होली-दीवाली इसी दिन मना ली और यह दिन था 24 सितम्बर, 2007 का जब भारत के युवा शेरों ने पाक को किक्रेट के 20-20 विश्व कप में हरा दिया। कहते हैं कि इतिहास खुद को दोहराता है और टीम इंडिया ने भी चैबीस साल बाद 24 तारीख को ऐसा ही कारनामा दोहराते हुए फटाफट किक्रेट के नए संस्करण टी-20 का पहला विश्व खिताब जीत लिया। जब माही बिग्रेड के जवान दक्षिण अफ्रीका पहुँचे तो किसी ने भी नहीं सोचा था कि वह टूर्नामेंट को जीत ही लेंगे। मगर अनहोनी हो होनी करने में माही बिग्रेड में बांडर्स मैदान पर ऐसा वंडर कर दिखाया कि सारी दुनिया देखते ही रह गई।

करोड़ों दुआओं के साथ जिस सुखद अंत की कल्पना भारतीय किके्रट प्रेमी कर रहे थे, वैसा ही नजारा वांडर्स स्टेडियम पर देखने को मिला। भारत ही नहीं बल्कि विश्व के सभी देश भारतीय शेरों की जीत के लिए दुआ कर रहे थे और धोनी के जवानों ने उनकी इन दुआओं पर खुशियों का रंग चढ़ा दिया और टी-20 विश्व खिताब भारत माँ की झोली में डाल दिया। निश्चित ही इससे किक्रेट प्रेमियों के सभी गिले-शिकवें दूर हो गए जो इनके मन में चार माह पहले वन डे विश्व कप के शुरूआती दौर में बाहर होने के बाद पैदा हुए थे। इतना ही नहीं उन्हें 2003 में इसी मैदान पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में मिली पराजय का गम भी भूुलाने का मौका मिला।. टी-20 का विरोध करने वाले ही इसके चैंपियन बन गए।

Similar questions