English, asked by Shivamdhru250, 11 months ago

Essay on -a group of 15 students recently went to the rashtrapati bhavan to meet the president

Answers

Answered by Rohit65k0935Me
3

नई दिल्ली.

राष्ट्रपति चुनाव के वोटों की गिनती के दिन देश के राष्ट्रपति के निवास का जिक्र भी जरूरी हो जाता है. राष्ट्रपति भवन न सिर्फ भारत के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास है. यह भारत सहित विश्व के सबसे प्रतिष्ठित स्मारकों में से एक है. इसमें उद्यान, संग्रहालय, समारोह कक्ष, बड़ा खुला स्थान, अंगरक्षकों एवं कर्मचारियों आदि के निवास भी शामिल हैं. क्षेत्रफल की दृष्टि से यह देश में राष्ट्र प्रमुख का सबसे बड़ा निवास स्थान है. राष्ट्रपति भवन का सबसे प्रमुख और खास पहलू ये है कि इसका गुंबद इसकी संरचना पर उपर से रखा गया है.

- राष्ट्रपति भवन इटली के रोम स्थित 'क्यूरनल पैलेस' के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा निवास स्थान है.

-इसे तैयार होने में पूरे 17 वर्षों का समय लगा था. इसका निर्माण कार्य 1912 में शुरू हुआ था और 1929 में यह बन कर तैयार हुआ था. इसके निर्माण कार्य में करीब 29,000 लोग लगाए गए थे.

- राष्ट्रपति भवनः 330 एकड़ में फैली है यह H आकार की इमारत. इस चार मंजिला इमारत में 340 कमरे हैं. 2.5 किलोमीटर का कॉरिडोर है. इस भवन के 190 एकड़ के हिस्से में सिर्फ बगीचे हैं.

- इसे बनाने में कुल 140 लाख रुपए की लागत आई थी. 29 हजार मजदूर, 70 करोड़ ईंटें, 30 लाख वर्ग फीट पत्थर और स्टील इसमें लगा है.

- इस भवन में राष्ट्रपति कार्यालय, अतिथि कक्षों और कर्मचारी कक्षों समेत 300 से भी अधिक कमरे हैं.

- इसमें 750 कर्मचारी काम करते हैं, जिनमें से 245 राष्ट्रपति के सचिवालय में कार्यरत हैं.

- इसे रायसीना हिल पर बनाया गया है, जिसे (रायसिनी और माल्चा) दो गांवों के नाम पर नाम दिया गया था और इस महल के निर्माण के लिए इन गांवों को हटा दिया गया था. इसका निर्माण वास्तुकार सर एडविन लैंडसीर लुटियन द्वारा किया गया था.

- भगवान गौतम बुद्ध की चौथी–पांचवीं शताब्दी की प्रतिमा गुप्त काल के दौरान कला एवं संस्कृति के स्वर्ण युग से सम्बंधित है. यह प्रतिमा राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल के पीछे है. प्रतिमा जिस स्थान पर रखी गई है उसकी उंचाई इंडिया गेट के बराबर है.

-राष्ट्रपति भवन के उपहार संग्रहालय में किंग जॉर्ज पंचम की चांदी की 640 किलोग्राम की कुर्सी रखी है. इस कुर्सी पर दिल्ली दरबार में वे 1911 में बैठे थे.

- राष्ट्रपति भवन के मार्बल हॉल में वायसरॉय और ब्रिटिश राजपरिवार के कुछ दुर्लभ चित्र और मूर्तियां रखी हैं.

Similar questions