Hindi, asked by jyotshna1982, 1 year ago

Essay on aaj ka vidyarthi-aaj ka Bharat in Hindi

Answers

Answered by Geekydude121
66
दुनिया में अगरकोई देश तरक्की करता है तो उसका सबसे बड़ा कारण होता है कि उस देश के विद्यार्थी अपने देश की और अपने देश की व्यवस्थाओं का सही लाभ उठाते हैं और उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए या उचित पढ़ाई करने के लिए अच्छी व्यवस्था प्रदान कीजाती है।

हमारे देश में बहुत से लोग रहते हैं जिनमें कुछ नवयुवक हैं,बुजुर्गहैं कुछ पुरुष भी हैं और महिलाएं भी हैं उनमेंसे ही कुछ संख्या विद्यार्थी की भी है।विद्यार्थी देश का भविष्य होते हैं अगर किसी देश के बच्चों की सही परवरिशकी जाए,उन्हें उचित शिक्षा दी जाए, उनकेस्वास्थ्य की उचित देखभाल करने की व्यवस्था हो सके तो वाकईमें हमारा देश तरक्की कर सकता है।

आज हमारे देश में बहुत सी समस्याएं हैं यह समस्याएं एक इंसान ही पैदा करता है लेकिन अगर देश के विद्यार्थी को उचित ज्ञान प्रदान किया जाए तो आने वाले भविष्य में हमारे देश से बड़ी से बड़ी समस्या खत्म हो सकती है और हमारा देश विकास की नई ऊंचाई पर पहुंच सकता है।आज हमारे देश में बहुत से गरीब बच्चे भी होते हैं।जिन्हें शिक्षा नहीं मिल पाती लेकिन सरकार द्वारा उन्हें शिक्षा प्रदान करने के लिए बहुत सी व्यवस्थाएं की जाती हैं।
Similar questions