Hindi, asked by anujranjan9624, 1 year ago

Essay on आज की जरूरत : एकल परिवार या संयुक्त परिवार

Answers

Answered by shashank567
10

निर्णय लेने की आज़ादी और अनुभव का आदान प्रदान

जैसे कि हम जानते है कि एकल परिवार में दम्पति अपने माँ-बाप से अलग रहता है, इसलिए एकल परिवार दम्पति को  निर्णय लेने की आज़ादी देता है। एकल परिवार में किसी भी फैसले पर बड़े-बुजुर्ग सदस्यों की कोई दखल-अंदाजी नही होती। एकल परिवार में दम्पति अपने हिसाब से वह सब नियम, रस्में या परम्पराएं बना सकता है, जिससे परिवार में समृद्धि आए और अन्य सस्दयों को मदद मिले। उनको इस मामले में अपने बुजुर्गो के नक्शे-कदम पर चलने की बिलकुल ज़रूरत नहीं होती।




Answered by vinod1837vskp1983
16

Answer:

एकल परिवार का अर्थ होता है माता-पिता और उनके बच्चे, और संयुक्त परिवार का अर्थ है जहां चाचा-चाची और उनके बच्चे, दादा-दादी और बाकी सदस्य मिलकर रहते हैं।

आज के इस आधुनिक समय में लोग एकल परिवार ज्यादा पसंद कर रहे हैं, लोग आजाद रहकर जीना चाहते हैं। पर उनकी ख्वाहिश से घर की एकता का हनन हो रहा है। घर की नींव कमज़ोर पड़ती जा रही है। लोग सिर्फ अपने बारे में सोच रहे हैं। इससे उन्हें कई आर्थिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है। इससे बच्चों में एकता और परिवारिकता का अच्छे से विकास नहीं हो पा रहा।

लोगों को इस बात पर गौर करना चाहिए कि एकल परिवार में उन्हें कितनी हानि हो रही है, वह समाज दुनिया-जहान से कटते जा रहे हैं, और स्वार्थी होते जा रहे हैं। लोगों को अपनी सोच बदलनी होगी। और संयुक्त परिवार की अहमियत समझनी होगी।

Similar questions