Hindi, asked by abhinay45, 1 year ago

essay on abodh bacho ka apharan

Answers

Answered by bhatiamona
4

Answer:

आज के समय में बहुत सारे अबोध बच्चों का अपहरण आम बात हो गई है |  

अपहरण करने वाले बच्चों की उम्र और उनकी मासूमियत को नहीं देखते है | वह  अपने स्वार्थों को पूरा करने के लिए वह बच्चों का अपहरण  करते है | उन्हें धन का लोभ इतना अधिक होता है कि बच्चों को उनके माता-पिता से अलग करके उनसे पैसे मांगते है | बच्चों का अपहरण करना सबसे सरल होता है क्योंकि यह छोटे होते हैं। अतः इन पर काबू पाना सरल होता छोटे बच्चे उनका सरल निशाना इसी कारण अधिक बनते  हैं। जिस तरह यह समस्या बढ़ रही है। माता-पिता अगर पैसे न  दे पाएं तो बच्चों के अंग निकाल देते है | उन्हें अपाहिज बना कर उनसे भीख मंगवाते है | आज कल तो यह  आम हो गया है |  

Similar questions