Hindi, asked by karayaSaddaayil, 1 year ago

Essay on agar ped Bol sakte

Answers

Answered by tejasmba
274

अगर पेड़ बोल सकते

अगर पेड़-पौधे बोल पाते तो पेड़ों का पत्तियाँ हमसे कहती कि उन्हें सर्दी का मौसम बिलकुल पसंद नहीं हैं, क्योंकि इस मौसम में वह टूटकर गिर जाती है। पेड़ हमें बताते कि जब कोई उनकी टहनी को तोड़ता या काटता है तो उन्हें कितनी अधिक पीड़ा होती है। अतः वह हमसे पेड़ों को न काटने के लिए कहते।

वह हमसे कहते कि जब कोई अगर कोई थका हुआ मुसाफिर आकर हमारे नीचे बैठकर आराम करता है, तो हमें इससे बहुत सुकून महसूस होता है। जब जड़बूटियों का इस्तेमाल बीमार का इलाज करने के किया जाता है, तब हम बहुत आनंदित होते हैं। और जब हमसे फल और सब्जियाँ तोड़कर कोई भूखा इसे खाता है, तो हमें इससे राहत महसूस होती है कि हम भी सबके काम आए हैं।
Answered by ajaydhiman38
12

Answer:

thanks for your answer

Similar questions