Essay on Atmakatha of taxi driver in hindi 300-350 words
Answers
टैक्सी ड्राइवर की आत्मकथा :
टैक्सी ड्राइवर का जीवन बहुत मेहनती होता है | वह दिन रात गाड़ी चला कर मेहनत करके अपने जीवन का निर्वाह करते है | टैक्सी ड्राइवर के साथ बहुत से लोग बुरा व्यावहार भी करते ही | टैक्सी ड्राइवर कभी भी दिन और रात नहीं देखते है , उन्हें जब भी कोई बुलाए उन्हें जाना पड़ता है | वह सब की मदद करने के लिए हर जगह चले जाते है |
टैक्सी ड्राइवर को कोई लोग अपनी मर्ज़ी से पैसे देते वह चुप चाप से ले लेते है | उन्हें सब की बात माननी पड़ती है | उनके जीवन में हमेशा भागमभाग लगी रहती है | सच्च तो यह है कि टैक्सी ड्राइवर अच्छे दिल कर होते है | वह मेहनती होते है | हमेशा अपने काम के लिए तैयार रहते है | बुरी बात यह जब लोग टैक्सी ड्राइवर बोल बोल कर उनके साथ बुरा व्यवहार करते है | यह होती है टैक्सी ड्राइवर की जीवन की कथा , इस प्रकार वह अपने जीवन को व्यतीत करते है |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/36918311
चेहरे की मास्क (face mask) आत्मकथा लिखिए