English, asked by rilemka3855, 1 year ago

essay on Ayushman bharat yojna in English 300 words

Answers

Answered by ashmitkumar2
2
आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) या मोदीकेअर(Modicare) विश्व की सबसे बड़ी सरकारी वित्पोषित स्वास्थ्य बीमा योजना है | जिसकी घोषणा भारत सरकार की 1 फरवरी 2018 के आम बजट में की गई | जिसकी शुरुआत 14 अप्रैल 2018 को बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर छतीसगढ़ के बीजापुर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश की पहली हेल्थ सेंटर का शुभारम्भ की गई |

इस योजना की पहली चरण में देश के 10 करोड़ गरीब परिवारों को प्रतिवर्ष 1 से 5 लाख तक की स्वास्थ्य बीमा की जाएगी| बाद में इस योजना से देश की बाकि बची आबादी को जोड़ा जायेगा |



इस बड़ी योजना सुझाव नीति आयोग ने दी थी | नीति आयोग ने देश में ‘यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज’  द्वारा देश के 25 करोड़ परिवारों तक स्वास्थय बीमा सुविधा देने का सुझाव दिया था | लेकिन उसमें अधिक खर्च होने के कारण आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई |

इस योजना के दो भाग है :-

1. राष्ट्रीय स्वास्थ सुरक्षा योजना :- इसमें द्वितीयक और तृतीयक श्रेणी के अस्पतालों में भर्ती रोगियों को 1 से 5 लाख तक बीमा लाभ मिलेगा | जिससे 50 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा |

जबकि वर्तमान राष्ट्रीय स्वास्थ बीमा योजना के तहत गरीब परिवारों मात्र 30 हजार रूपए का सालाना कवरेज मिलता है | राज्यों के पास इस योजना अपनाने के लिए ट्रस्ट मॉडल या बीमा कंपनी आधारित मॉडल अपनाने का विकल्प होगा | लेकिन ट्रस्ट मॉडल को प्राथमिकता दी जाएगी | इस योजना के लिए 2 हजार करोड़ रूपए इस वर्ष आवंटित किया गया है |


2. हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर :- इसके तहत पूरे देश में 1.5 लाख हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर खोले जायेंगे | इन केन्द्रों पर आवश्यक दवाईयां और जाँच सुविधा मुफ्त में प्रदान की जाएगी | इसके अलावा यहाँ पर मातृ- शिशु देखभाल एवम् गैर-संक्रामक बीमारियों की भी देखभाल होगी | इस योजना के लिए 1200 करोड़ रूपए आवंटित किया गया है |

इस योजना की लाभार्थियों की पहचान ‘सामाजिक आर्थिक जाती जनगणना 2011’ के आधार पर होगी | इस योजना के तहत अनुशंसित रकम को लाभार्थियों तक पहुँचाने के लिए कैशलेश मॉडलअपनाया जायेगा |  


इस योजना के जरुरत क्यों पड़ी 


भारत को विकास करने हेतु एक स्वस्थ भारत की भी आवश्यकता है | परन्तु स्वतंत्रता के दशकों बाद स्वंय को वैश्विक स्वास्थ के नक्शे पर सफलता पूर्वक स्थापित करने के बाद भी भारत स्वास्थसबंधी चुनौतियो का सामना कर रहा है | 



यह एक विरोधाभास ही है कि भारत विकसित देशों को चिकित्सा  पर्यटन मुहैया कराने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों की 70% आबादी गुणवतापूर्ण चिकित्सा से वंचित है | देश के अधिकतम परिवारों को अस्पताल में भर्ती होने के बाद ईलाज कराने के लिए उधार लेना पड़ता है या सम्पतियां बेचनी पड़ती है | 

Answered by Anonymous
0

\bf{\underline{Ayushman\:Bharat\:Scheme:-}}

In the Union Budget 2018 two major initiatives in health sector as part of Ayushman Bharat programme announced by the Union Finance Minister Arun Jaitely.

(i) Health and Wellness Centre -

Under this 1.5 lakh centres will bring health care system closer to the homes of people. These centres will also provide free essential drugs and diagnostic services. Budget - The Budget has allocated Rs.1200 crore for this flagship programme.

(ii) National Health Protection Scheme -

National Health Protection Scheme will cover over 10 crore poor and vulnerable families. It will have 50 crore beneficiaries. This scheme will be world’s largest government funded health care programme.

Similar questions