essay on beach in hindi
Answers
बीच पर निबंध इस प्रकार है:
Explanation:
हम कल मुंबई गए वहाँ हमने जुहू बीच देखा जो काफी बड़ा था l उस बीच में इतनी बड़ी-बड़ी लहरें उठ रही थी जो कि देखने में अत्यंत सुंदर लग रही थी l वहाँ का नजारा इतना अच्छा था कि वहाँ से आने का मन ही नहीं कर रहा था l
बीच के पास काफी सारी खाने-पीने की दुकानें और नारियल पानी वाले की भी बहुत सी दुकानें थी l वहाँ लोग नारियल पानी पीते पीते नंगे पैर बीच की रेत में घूम रहे थे l बीच पर जगह-जगह बच्चे बोल के साथ खेल रहे थे तो कुछ और लोग बीच में तैर रहे थे l शाम होते ही वहां चारों और लाइट जल जाती है और बीच के आसपास शांति हो जाती हैंl
उसके बाद वहां पानी की आवाज सुनाई देती है जो सुनने में बहुत अच्छी लगती हैl मैंने इतना सुंदर नजारा कभी नहीं देखा मेरा तो वहां से आने का मन ही नहीं थाl
ऐसे और निबंध पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
नदी किनारी एक शाम (निबंध)
https://brainly.in/question/11126434