Hindi, asked by nethra2, 1 year ago

essay on beach in hindi

Answers

Answered by IkshuArora
41
बागा पश्चिमी भारतीय राज्य गोवा में तटीय शहर है। अरब सागर के तट पर खड़े होकर, यह लंबे समय तक, रेतीले बागा बीच, पानी के खेल के लिए एक लोकप्रिय स्थान के लिए जाना जाता है। शनिवार की रात को आयोजित, बागा बीच मार्केट में हस्तशिल्प और वस्त्रों की बिक्री स्टाल्ट है। बागा का समुद्रतट दक्षिण में जीवंत कैलांगुट समुद्रतट तक फैला है, जो रेस्तरां और बार के साथ खड़ा है, और हथेली-फ्रिंज वाली अंजुना बीच के उत्तर में स्थित है।
Answered by Priatouri
17

बीच पर निबंध इस प्रकार है:

Explanation:

हम कल मुंबई गए वहाँ हमने जुहू बीच देखा जो काफी बड़ा था l  उस बीच में इतनी बड़ी-बड़ी लहरें उठ रही थी जो कि देखने में अत्यंत सुंदर लग रही थी l  वहाँ का नजारा इतना अच्छा था कि वहाँ से आने का मन ही नहीं कर रहा था l

बीच के पास काफी सारी खाने-पीने की दुकानें और नारियल पानी वाले की भी बहुत सी दुकानें थी l  वहाँ लोग नारियल पानी पीते पीते नंगे पैर बीच की रेत में घूम रहे थे l  बीच पर जगह-जगह बच्चे बोल के साथ खेल रहे थे तो कुछ और लोग बीच में तैर रहे थे l शाम होते ही वहां चारों और लाइट जल जाती है और बीच के आसपास शांति हो जाती हैंl

उसके बाद वहां पानी की आवाज सुनाई देती है जो सुनने में बहुत अच्छी लगती हैl मैंने इतना सुंदर नजारा कभी नहीं देखा मेरा तो वहां से आने का मन ही नहीं थाl

ऐसे और निबंध पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:

नदी किनारी एक शाम (निबंध) ​  

https://brainly.in/question/11126434

Similar questions