Hindi, asked by Arshchawla1294, 1 year ago

Essay on beautiful scene of morning

Answers

Answered by adityamishra53
0

आज सुबह सुबह मैं घूमने गया सुबह की हवा बहुत फायदेमंद होती हैप्रत्येक व्यक्ति को सुबह में टहलना चाहिए सुबह में टहलने से उसका स्वास्थ्य बहुत सही रहता है सुबह का दृश्य बहुत मनभावन रहता है सुबह में चारों और पक्षी कलरव करते हैं सुबह की मनभावन हवा शरीर को स्वस्थ रखती है सुबह का दृश्य बहुत मनभावन होता है ऐसे लगता है कि मानो बादल से अमृत गिर रहा है आंसू रूपी अमृत बूंद जब हमारे पैरों पर ठंडी ठंडी लगती हैं तो ऐसा लगता है कि मानो हमने स्वर्ग का एक एक अनमोल रत्न प्राप्त कर लिया वास्तव में सुबह की दृश्य बहुत ही मनोहर होती है अतः हमें सुबह में घूमना चाहिए सुबह की ठंडी हवा में स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक है प्रातः काल जब सूर्य उदय होता है तो ऐसा लगता है कि मा नो आग का गोला उदय हो रहा है और बद्री से बहुत ही मन मोहक होता है प्रातः कालीन जब पंछी अपने आपको स्वतंत्र करके मदमस्त हवा में कलरव करती हैं तो मानो उन्हें स्वर्ग का दर्शन प्राप्त हो जाता है सुबह हमें अवश्य ही घूमना चाहिए सुबह का दृश्य बहुत ही मनभावन होता है

Similar questions