Essay on beautiful scene of morning
Answers
आज सुबह सुबह मैं घूमने गया सुबह की हवा बहुत फायदेमंद होती हैप्रत्येक व्यक्ति को सुबह में टहलना चाहिए सुबह में टहलने से उसका स्वास्थ्य बहुत सही रहता है सुबह का दृश्य बहुत मनभावन रहता है सुबह में चारों और पक्षी कलरव करते हैं सुबह की मनभावन हवा शरीर को स्वस्थ रखती है सुबह का दृश्य बहुत मनभावन होता है ऐसे लगता है कि मानो बादल से अमृत गिर रहा है आंसू रूपी अमृत बूंद जब हमारे पैरों पर ठंडी ठंडी लगती हैं तो ऐसा लगता है कि मानो हमने स्वर्ग का एक एक अनमोल रत्न प्राप्त कर लिया वास्तव में सुबह की दृश्य बहुत ही मनोहर होती है अतः हमें सुबह में घूमना चाहिए सुबह की ठंडी हवा में स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक है प्रातः काल जब सूर्य उदय होता है तो ऐसा लगता है कि मा नो आग का गोला उदय हो रहा है और बद्री से बहुत ही मन मोहक होता है प्रातः कालीन जब पंछी अपने आपको स्वतंत्र करके मदमस्त हवा में कलरव करती हैं तो मानो उन्हें स्वर्ग का दर्शन प्राप्त हो जाता है सुबह हमें अवश्य ही घूमना चाहिए सुबह का दृश्य बहुत ही मनभावन होता है