essay on beti bachao ,beti padao about 2 pages ........i will u mark as brainlist
Answers
Here you answer
Bachao Beti Padhao Essay in Hindi
आखिर हमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के इस अभियान की जरूरत क्यों पड़ी जाहिर है इसके पीछे कन्या भ्रूण हत्या के कारण देश में तेजी से घटता लिंगानुपात है जिसके कारण अनेक सामाजिक समस्याएं समाज में उत्पन्न हो रही है आखिर कन्या भ्रूण हत्या क्यों की जाती है इसके पीछे छुपी मानसिकता क्या है इसके क्या खतरे हैं इसका समाज पर क्या प्रभाव पड़ रहा है तथा कैसे इस समस्या का निदान किया जा सकता|
मैं माताओं से पूछना चाहता हूं कि बेटी नहीं पैदा होगी तो बहू कहां से लाओगे हम जो चाहते हैं समाज भी वही चाहता है हम चाहते हैं कि बहु पढ़ी-लिखी मिले वीडियो को पढ़ाने के लिए हम तैयार नहीं होते हैं आखिर यह दोहरापन कब तक चलेगा यदि हम बेटी को पढ़ा नहीं सकते तो शिक्षित बहू की उम्मीद करना भी बेमानी है जिस धरती पर मानवता का संदेश दिया गया हो वहां बेटियों की हत्या बहुत ही दुख देती है भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जो 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत पर व्यक्त कर रहे थे यह अभियान केंद्र सरकार के महत्वकांक्षी कार्यक्रमों में से एक है|
कन्या भ्रूण हत्या लड़कों को प्राथमिकता देने तथा कन्या जन्म से जुड़े निम्न सामाजिक मूल्यों के कारण जान मुझ की की गई हत्या होती है कन्या भ्रूण हत्या उन क्षेत्रों में अधिक होती है जहां के सांस्कृतिक मूल्य लड़के को करने की तुलना में अधिक महत्व देते हैं भारत में यह प्रथा कोई नहीं नहीं है मध्य काल से इस प्रथा के अस्तित्व में आने के प्रमाण मिले हैं जब मुस्लिम आक्रमण कार्य तथा शासक वर्ग के द्वारा लड़कियों का शोषण किया जाता था इनसे बचने के लिए कन्या शिशु को मारने की परंपरा तब से प्रारंभ हुई|
Beti Bachao Beti padaho
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत 22 जनवरी, 2015 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के महेन्द्रगण जिले की थी क्योंकि उस समय जिले में महिला लिंग अनुपात सिर्फ 775 (1000 लड़कों पर सिर्फ 750 लड़कियाँ) था !
भारत के 640 जिलों में से पहले 100 जिलों में लागू किया था, फिर बढ़ाकर 161 जिलों में लागू किया गया और अब तक बढ़ कर 244 जिलों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को लागू किया गया चुका है ! शुरुआत में बजट 100 करोड़ था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 200 करोड़ से भी ज्यादा कर दिया गया है !
जिलों की संख्या एवं बजट का बढ़ जाना एक गंभीर चिंता का विषय है ! आखिरकार सरकार को यह योजना शुरू करने की आवश्यकता क्यों पड़ गई ?
योजना का उद्देश्य
योजना का मुख्य उद्देश्य है बेटियों के अस्तित्व को बचाना जिसमें मुख्यत भ्रूण हत्या को रोकना और लिंग अनुपात में पुरुष एवं महिलाओं की संख्या को बराबर करना है ! बेटियों को सामाजिक सुरक्षा को सुनिश्चित करना, उसके साथ-साथ उसे शिक्षित करके एक सशक्त नागरिक के रूप में निर्मित करना शामिल है !