Essay on भूमिपुत्र किसान इं हिंदी
Answers
Answered by
2
भूमिपुत्र - किसान |
Explanation:
कौन है जो देश भर के लोगों की खाली पेट में अनाज को पहुंचाता हैं ? कौन हैं जो किसी जाती, धर्म और लिंग की परबाह करे बिना उन तक खाने के निवाले को सही समय तक पहुंचाता हैं ? कौन है इस देश के मुख्य चार आधारों में से एक ? वह और कोई नहीं भूमिपुत्र-किसान हैं |
खून को पसीना बनाकर हर महीने बिना प्रतिकूल ऋतु के प्रकोप को झेलते हुए, बंजर जमीन में हरे-भरे फसल की चमकदार सुनहरी अनाज खिला कर देश को क्षुधा के अग्नि को शांत करता हैं किसान | इसलिए हम सभी को किसानों की तहे दिल से शुक्रगुजार होना चाहिए क्योंकि इनके बिना हमारा जीवन संभव ही नहीं हो पाता |
Similar questions