Hindi, asked by Shardha91753, 1 month ago

essay on bharat ka abhiman on culture​

Answers

Answered by s15259aayeman07996
0

भारत एक भौगोलिक एवं प्राकृतिक विविधताओं वाला राष्ट्र है । यहां एक ओर जहां वर्षभर बर्फ से ढके रहने वाले पहाड़-पर्वत हैं, वहीं दूसरी ओर वर्षभर गर्म रहने वाले प्रदेश भी, एक ओर जहां घने वन हैं तो दूसरी ओर रेगिस्तान भी हैं । विश्व में सर्वाधिक और सबसे कम वर्षा वाले क्षेत्र भी भारत में ही हैं । इसी भौगोलिक और प्राकृतिक विविधता ने ही भारत को सांस्कृतिक विविधताओं वाला देश बनाया ।

इसके साथ ही भारत पर हुए सैकड़ों विदेशी आक्रमण और लगभग दो सौ वर्ष के साम्राज्यवादी शासन के फलस्वरूप भी यहां सांस्कृतिक विभिन्नता की उत्पत्ति हुई । फिर भी, इतनी अधिक विविधताओं के पश्चात् भी भारत एक है और इस एकता का कारण है यहां की समेकित संस्कृति, जो कि अनेकता में एकता की भावना का सृजन करके भारतीय जन-मानस को एकता के एक सूत्र में बांधे रखती है ।

Similar questions