Hindi, asked by Tanusingh55, 21 days ago

essay on budappa in hindi

Answers

Answered by angeljayasing200840
0

Answer:

hope it helps you..

Explanation:

बुढ़ापा मनुष्य की उम्र का वो पड़ाव है, जिससे हर किसी को गुजरना होता है । इसे एक अपमानजनक तमगा मानकर जीने की जरूरत नहीं है । ... जीवन की अनमोलता और खूबसूरती का सही और सच्चा अनुभव हमें उम्र के इसी दौर में होता है । शायद इसीलिए बुढ़ापे को 'बचपन का दूसरा दौर' भी कहा जाता है ।

Answered by msyamala04
0

Answer:

वृद्धावस्था या बुढापा जीवन की उस अवस्था को कहते हैं जिसमें उम्र मानव जीवन की औसत काल के समीप या उससे अधिक हो जाती है। वृद्ध लोगों को रोग लगने की अधिक सम्भावना होती है। उनकी समस्याएं भी अलग होती हैं। वृद्धावस्था एक धीरे-धीरे आने वाली अवस्था है जो कि स्वभाविक व प्राकृतिक घटना है। वृद्ध का शाब्दिक अर्थ है बढ़ा हुआ, पका हुआ, परिपक्व।

वृध्दावस्था जीवन की वह अवस्था है जिसमे शरीर कमजोर व् अशक्त हो जाता है तथा दुसरो की सहायता चाहता है इन अवस्था में व्यक्ति परिजनों का अपनापन व् उनका प्यार चाहता है लेकिन दुर्भाग्य से उसे मिलती है परिजनों से उपेक्षा | जिसके बारे में वह सोच भी नहीं सकता क्योंकि जिन हाथो से उसने अपने बच्चो को चलना सिखाया उनकी हर सुख सुविधा का ध्यान रखा जीवन के इस पड़ाव में उसके वही बच्चे उसका ध्यान रखना तो दूर उससे ठीक से बात करना भी पसंद नहीं करते

६० वर्ष का होने पर अधिकतर व्यक्ति सेवानिर्वत होना चाहते है और

Similar questions