Essay on बढ़ती आधुनिकता गिरता नैतिक स्तर
Answers
नर हो न निराश करो मन को कुछ काम करो कुछ काम करो जग में रहकर कुछ नाम करो इस काव्य रचना में मनुष्य को अपना मनोबल कायम रखने के लिए कहा गया है परन्तु वर्त्तमान में यह देखने में आ रहा है की जरा सी परेशानी या घटना घटने पर मनुष्य इतनी जल्दी विचलित हो जाता है की वह जीवन लीला समाप्त करने जैसा बड़े से बड़ा कदम उठा लेता है या क्रोध में आकर दुसरे पर प्राणघातक हमला करने पर उतारू हो जाता है इन सब बातों को देखते हुए येही लगता है की मनुष्य अपना मनोबल खो बैठा है उसमें इतनी शमता नहीं रह गयी है की वह कष्टों को झेलने का कोई साहसिक कदम उठाये न की विचलित होकर जीवन को पतन की रह पर ले जाए अक्सर देखा जाता है की परीक्षा में असफल होने पर विद्यार्थी आत्महत्या कर लेते हैं या पढाई करना ही छोड़ देते हैं युवा वर्ग प्रेम में असफल होने पर या कोई कार्य न मिलने पर अपना मानसिक संतुलन खो बैठते हैं ऐसे में उनकी स्थिति पागलों जैसी हो जाती है या फिर आत्महत्या जैसे घातक कदम उठा लेते हैं या चोर डाकू लुटेरे बन जाते हैं येही हाल पुरुष और महिला वर्ग का है जरा घरेलु कलह या सामाजिक परेशानियों से तंग आकर एक दुसरे को मारना पीटना या बच्चो पर गुस्सा उतारना और क्रोध से बेकाबू होकर घातक प्रहार करना येही दिनचर्या बना ली जाती है सोचा जाए तो घूम फिरकर येही प्रश्न उठता है की आये दिन राजनेतिक सामाजिक और पारिवारिक घटनाओं का एक ही कारण है नैतिक पतन और इस नैतिक पतन का कारण है अधिक आबादी ऊँचे स्तर का रहन सहन तथा टूटते हुए संयुक्त परिवार और वर्त्तमान में एक बात और देखने में आ रही है वह यह है की भारत जैसे धार्मिक देश में पश्चिमी सभ्यता का समावेश इस पश्चिमी सभ्यता को अपनाने में बच्चे और युवावर्ग तो शामिल है ही साथ ही माता पिता और धनाड्य परिवार के बड़े बुजुर्ग भी पीछे नहीं हैं बड़े बड़े होटलों और क्लबो में शराब पीना अश्लील कपडे पहनकर डांस करना और मान मर्यादा का ध्यान न रखते हुए अश्लील हरकतें करना यही मानव की दिनचर्या बन गयी है कुछ ही लोग हैं जो अच्छे आचरण और मान मर्यादा की राह पर चल रहे हैं तथा नैतिकता कायम रखे हुए हैं वरना वर्त्तमान में तो साधू संत और धार्मिक ढिंढोरा पीटने वाले धर्म गुरु ही हाथी दात से कम नहीं अर्थात बाहर से कुछ और अन्दर से कुछ और दिखाने के लिए भगुवा और सफ़ेद वस्त्र हैं मन के अन्दर काला चोर है मनुष्य जब संसार में आता है तो नवजात शिशु के रूप में भगवान के समान होता है उसका मन मष्तिष्क कोरे कागज की तरह होता है जैसे जैसे वह बड़ा होता है तो उसे सर्वप्रथम परिवार से संस्कार मिलते हैं फिर समाज से यदि उसमें परिवार वह समाज की तरफ से अच्छे संस्कार दिए जायेंगे तो वह संस्कारी बनेगा यदि परिवार और समाज ही भ्रष्ट होगा तो नवजात शिशु बड़े होकर कैसे संस्कारी बन सकता है वर्त्तमान समय में नैतिकता पतन की राह पर है माता पिता दोनों के कामकाजी होने की वजह से बच्चे को नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाने का समय दोनों में से किसी के पास नहीं है schoolo में भी यह प्रथा लगभग समाप्त ही हो गयी है रह गया समाज उसकी तो पूछो ही मत समाज से तो बच्चे बस येही सीखते हैं काम क्रोध लोभ जलन द्वेष तथा दुसरे का निवाला छीनकर खाने का रही सही कसर दूरदर्शन के भद्दे विज्ञापनों और गन्दी फिल्मो ने पूरी कर दी है ऐसे में आज के बच्चे जो कल का भविष्य हैं नैतिक संस्कारो के अभाव में कैसे संस्कारी बन सकते हैं उन्हें तो अकल आने पर बस यही जानने समझने को मिलता है की दुनिया में जीवन जीना है तो खूब धन कमाओ कार कोठी होनी चाहिए उसको पाने के लिए चाहे चोरी डकेती ही क्यों न करनी पड़े या किसी की बलि ही क्यों न लेनी पड़े ऊँचा रहन सहन अच्छे कपडे अच्छा खाना बस इसी का नाम जीवन है ये सब बातें ही मिलती हैं नैतिक संस्कारों के रूप में बच्चो को ऐसे में देश कैसे उन्नति कर सकता है यदि समय रहते इस और ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय में नैतिक पतन के घातक परिणाम हो सकते हैं परिवार समाज और मीडिया तथा दूरदर्शन सभी को इस और ध्यान देना चाहिए बच्चो में परिवार समाज और नेटवर्क की तरफ से नैतिक संस्कार डालने चाहिए ध्रुव प्रहलाद और प्राचीन महापुरुष दधिची गायत्री वेदव्यास वाल्मीकि जैसे ऋषि मुनियों और देश के वीर सपूतों की फ़िल्म बनाकर दूरदर्शन में इसका प्रसारण होना चाहिए जैसे पहले रामायण महाभारत का प्रसारण होता था schoolo में इससे सम्बंधित रंगमंच में नाटक के रूप में दिखाना चाहिए परिवार में माता पिता को समय निकालकर बच्चो को नैतिक बातों से भरपूर कहानियां सुनानी चाहिए फिर से संयुक्त परिवार की प्रथा शुरू होनी चाहिए इससे हर वर्ग के लोगो का मानसिक तनाव दूर हो सकता है और सुरक्षित जीवन प्रणाली फिर से वापस आ सकती है देश वह समाजहित में श्रीमती पुष्पा पाण्डेय
Plzzzzzzzzzzzzzz mark me as brainliest...
" बढ़ती आधुनिकता गिरता नैतिक स्तर "
_________________________
आज हम , आधुनिक दौर में जी रहें है । जहां
नैतिकता का धीरे - धीरे पतन हो रहा है ।
आज के दौर में , लोगो में नैतिकता रही है कहा
है ? लोग दिन प्रतिदिन आधुनिक तो जरूर हो
रहे है , परंतु उनका नैतिक स्तर घटते ही जा
रहा है।
आज लोगो के लिए मॉडर्न दिखना , देखना
और बनना ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है। हमारी
मूल्य और नैतिकता का तो कोई नाम तक नहीं
ले रहा है। अर्थात् कोई जिक्र तक नहीं करता ।
चौरहें पर बैठे गरीब को आज हमें ऐसे देखकर
लौट जाते है , बिना पैसे दिए ही । यही तो
उदाहरण है हमारा आधुनिक वाद का । यही
तो उदाहरण है नैतिकता का पतन का ।
जहां हम अपने माता- पिता तथा अभिभावक
से ऊंची आवाज में बात नहीं करते थे , आज
वही आधुनिक युग में हम उन्हें बुरा - भला तक
कह देते है । यही है उदाहरण , हमारा कम
होती नैतिकता के स्तर का ।
हमारे समाज में ऐसे ही कई उदाहरण व्याप्त
है । आधुनिक बनना गलत नहीं है, पर उस
आधुनिक के आड़ में , नैतिकता का पतन
करना , उसका स्तर को कम करना , यह
सरासर ग़लत है ।