essay on computer Ek Vardan in Hindi
Answers
Answer:
प्रस्तावना- आधुनिक युग में कम्प्यूटर मानव जीवन का एक महत्वपूर्ण और आवश्यक अंग बन गया है। व्यापार के सारे कार्य कम्प्यूटर पर ही किये जाते हैं। अपने अधिकतम प्रयोग, गणना को शत-प्रतिशत शुद्वता एंव स्मृति की असीमित क्षमता के कारण यह जीवन के प्रत्येक अंग में छा गया है।
कम्प्यूटर क्या है?- कम्प्यूटर गणताएं कर सकने वाली विश्लेषक मशीन है जो सेकेण्ड के करोड़वें भाग जैसी कम अवधि में अनेक सूचनाओं एवं गणनाओं का हिसाब करती है।
जिन समस्याओं का हल करने के लिए मनुष्य को कई दिन यहां तक कि महीनों लग सकते हैं कम्प्यूटर उन्हें पलक झपकते ही सुलझा देते है। कम्प्यूटर अंको के साथ-साथ अक्षरों में भी काम करता है।
पहला कम्प्यूटर 19वीं शताब्दी में महान् गणितज्ञ चाल्र्स बेबेज ने बनाया था। यह कम्प्यूटर लम्बी-लम्बी गणनाएं कर उनके परिणामों को मुद्रित कर देता था।
कम्प्यूटर का विकास- कम्प्यूटर के विकास की कहानी 19वीं शताब्दी में शुरू हुई जबकि चाल्र्स बेबेज ने सूचनाओं का आदान-प्रदान के उददेश्य से एक यंत्र का निर्माण किया। इस यंत्र के मुख्य रूप से तीन भाग थे। यह यंत्र उस समय अत्यन्त साधारण किस्म का था।
उसके तीन भाग इस प्रकार थे-
1. संग्राहक ;ैजवतमद्ध 2. चकरी ;डपससद्ध 3. नियंत्रक ;ब्वदजतवससमतद्ध बेबेज का यह यंत्र कम्प्यूटर तो नहीं था पर उसने कम्प्यूटर निर्माण की दिशा में नये मार्ग प्रशस्त कर दिये थे।
सन् 1940 में प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर का निमार्ण होना आरम्भ हुआ। सन् 1944 में हारवर्ड विश्वविधालय ने मार्क। से पहला कम्प्यूटर निर्मित किया।
सन् 1946 में प्रथम इलैक्ट्रानिक कम्प्यूटर का विकास किया गया। जिसका इलैक्ट्रानिक न्यूमेरिकल इन्टीग्रेटर एण्ड कैलकुलेटर रखा गया। यह वलय गणक पर आधारित पहला कम्प्यूटर था।
सन् 1949 में प्रोग्राम को संग्रहीत करने के लिए इलैक्ट्रानिक डिले, स्टोरेज आटोमेटिक कैलकुलेटर बनाया गया। सन् 1951 में यूनिवर्सल आटोमेटिक कम्प्यूटर बना। यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि कम्प्यूटर जगत में थी। उसे पहला व्यावसायिक कम्प्यूटर नाम दिया गया।
सन् 1960 में इन्टीग्रटेड सर्किट सिस्टम के साथ कम्प्यूटर के क्षेत्र में एक नयी क्रान्ति का सूत्रपात हुआ। इसी प्रणाली में ट्राजिसटर डायोड तथा प्रतिरोधक का प्रयोग किया जाने लगा। इसे द्वितीय पीढ़ी निर्माण काल कहा गया।
सन् 1965 में तृतीय पीढ़ी के कम्प्यूटर को विकसित करने में सफलता मिली। इसमें जर्मेनियम ट्राजिस्टरों के स्थान पर सिलिकान ट्राजिस्टर का प्रयोग किया जाने लगा।
इसके बाद इसके विकास की अवस्थाएं रखने का नाम नहीं ले रही हैं। 1986 से 2000 के बीच उच्च गति वाले माइक्रों प्रोसेसर तथा वृहत् स्मृति क्षमता वाले कम्प्यूटरों का विकास किया जा चुका है।
कम्प्यूटर के भाग- इसके दो भाग होते हैं- (1) हार्डवेयर, (2) साॅफ्टवेयर।
(1) हार्डवेयर- कम्प्यूटर के बाहरी भागों को हार्डवेयर कहते हैं, जैसे-की-बोर्ड, माउस, माॅनिटर, सी0पी0यू0, स्पीकर, वैब कैमरा आदि।
(2) साॅफ्टवेयर-साॅफ्टवेयर निर्देशों का व्यवस्थित कम होता है जिसके अनुसार कम्प्यूटर काम करके नतीजे बताता है।
कम्प्यूटर और उसके उपयोग -जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में कम्प्यूटर का प्रयोग हो रहा है। बडे-बडे व्यवसाय, संस्थान और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान कम्प्यूटर के यन्त्र मस्तिष्क का लाभ प्राप्त कर रहे है।
Computer
After so many inventions and discoveries, Humans finally made computer. And, today there are some people in the world who can't live a bit without computer or mobile phone.
Computer is an electronic device which is used for storing and processing data. The hard work can be done in less time with the help of computers. With the help of computer, we can do all the things in today's life.. Because of which, computer plays a big role in our this modern life.
Computers generally works on the Binary language which is 0,1. With the help of Binary language, we can contact with computers and computers with us. 0,1 is called as binary language of computer. Any computer or system device can work properly because of using Binary language.
There are so many important components of computer. Because of so many components work at same time, computer system works properly. Working of computer is dependent on the processing speed of RAM and processor. Because of which, RAM and Processors are the main components of computers.
Computer and system devices near us are dependent on the following components:
RAM - Random access memory
ROM - Read only memory
Display - To display us the information and data
Processor - Processing all programs
OS - Operating system; Contact between us and computer
If we talk about the full form of computer, then it stands for:
C = Common
O = Operating
M = Machine
P = Purposely
U = used for
T = Technological and
E = Educational
R = Research
Computer are mainly used in office works, Home works, Construction works and so many things. Computers are also used in various organisations and companies. Millions of people use internet for their daily work like - Making presentations, Making documents, Tables.
If we connect internet with our computer, then we are connected with all world. And we know that, if we connect to the internet, then we are connected to the all world.
Advantages of internet:-
- After connecting internet to the computers, we can access any site on the internet with the help of computer.
- Also, we can access all social media like sites with the help of computer.
- Millions of people uses internet for the educational purposes.
- We can get the information of anything or any matter with the help of computer.
- With the help of computers, we can complete our any project easily.
There are some disadvantages of computers too:-
- After using computers for long time, our body can have the harmful effects on it.
- If we use computers 6 to 7 hours daily, then our Neck can have the harmful effect.
- We can have Brain tumor disease because of large use of computer.
- Also, we can get distracted because of computers in studies.
So, We should use computers for less time and for good purposes. And we should not use the computers for very long time.