Hindi, asked by nasirabdul6542, 7 months ago

Essay on computer ki upayogitha in hindi in 150 words

Answers

Answered by jagbirsinghdalal1957
1

Explanation:

आज के समय में कंप्यूटर बहुत सहायक है इसकी योगिता बहुत महान है हम सारे काम इसके सहारे करते हैं जैसे टीचर इससे अपने डॉक्यूमेंट बनाते हैं ऑफिस का काम भी लैपटॉप से या कंप्यूटर से ही किया जाता है जैसा कि हम सब लोग जानते हैं कि अभी लॉक डाउन चल रहा है और इस समय में बच्चे स्कूल नहीं जा सकते तो उनकी बढ़ाई भी ऑनलाइन होती है और हम अपनी पढ़ाई लैपटॉप कंप्यूटर से करते हैं टीचर ऑनलाइन आकर हमें लैपटॉप या कंप्यूटर से पढ़ाते हैं वह हमें समझाते हैं इन दिनों इसी उपयोगिता बहुत ही बढ़ गई है सब लोग घर में बैठे हुए हैं इसीलिए सब इस पर काम करते हैं बच्चे इसमें कई बार मनोरंजन के लिए गेम ही खेलते हैं इस पर हम बहुत से कार्य कर सकते हैं जैसे हम इसमें डॉक्यूमेंट बना सकते हैं एग्जाम पेपर बना सकते हैं ऑफिस का काम बना कर भेज सकते हैं बच्चे ऑनलाइन क्लास में पढ़ाया गया अपना काम भी देखकर इससे कर सकते हैं l आजकल के दिनों में इसकी उपयोगिता कुछ बढ़ गई है तो मैं यह कहना चाहूंगा कि लैपटॉप या कंप्यूटर बहुत ही अच्छी चीज है जिससे हम अपना काम कर सकते हैं

Please mark as brainliest and give thanks to the answer ❤❤

Hope it helps

Similar questions