essay on corona mahamari ka dusre desho par parinaam
in hindi..
Answers
Explanation:
विश्व में सारी ओर आज करोना की महामारी हो रही है। 'कोरोना' ये शब्द सुनकर ही लोक भयभयित हो रहे है , डर रहे है। उनके मन में कोरोना के प्रति नफरत दिखाई दे रही है । योग में इस महामारी के दौरान कई देशों को अपना बहुत कुछ खोना पड़ा ।
भारत जैसे प्राचिन देशों में कोरोना अधिक फैला हुआ है। बढती लोकसंख्या के कारण आज भारत में महामारी का प्रभाव दुसरे देशो से अधिक हुआ है। अमेरीका , इटली , पाकिस्तान , चिना जैसे अधिक देशों में कोरोना के महामारी ने देश की अर्थव्यवस्था को हिला दिया हैं ।
भारत के कई राज्यों मे लोग बेरोजगार हो रहे है। कोरोना का बढ़ता प्रभाव लोगों के घरो की अर्थव्यवस्था को बिघाड रहा है।
कोरोना का कारण देश में कई लोगों की मृत्यु हो रही है। कोरोना ने हालि में सेकडो लोगों की संख्या मे लोगों के घर - मकान नष्टे किया है। दुकानदार , मेडिकल पर हमें गौरवान्वित होना चाहिए । महामारी के दौरान इनके सहाय्यता और मदत के लिए जितने राब्द कहूँ कम है। स्वयं अपनी जान की पर्वा न करते दसरों के लिए अपनी जान भी हाजिर कर देना हमें इन लोगों से सिखना चाहिए । पौलिस , डॉक्टर को धन्यवाद ! इनके दिनरात मेहनत करने की वजह से हम आज बच पारा है। डॉक्टर की अपने मरीज के प्रति प्यार ; पौलिस की कड़क नाकाबंदी के कारण आज हम हमारे घरों में सुरक्षित है।
कोरोना के महामारी के कारण विद्यार्थियों की शिक्षा पर अधिक असर पड़ा हुआ है। ऑनलाई शिक्षण के माध्यम से बच्चों को पदाना यह एक बढी समस्या थी। इन समस्या का समाधान हमें कोरोना ही दे सकता है। कोरोना जभी विश्व को छोड़कर चले जाएगा तभी वापस घरों में रोशनी का , खुशियों का त्यौहार वापस दिखाई देगा ।