Hindi, asked by Manuchandu, 1 year ago

essay on costumers day or consumers day in hindi​

Answers

Answered by vishwapatel18111
2

प्रत्येक वर्ष 24 दिसंबर को भारत में एक विशिष्ट विषय के साथ राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस "उपभोक्ता शिकायतों के समय पर निपटान" विषय के साथ मनाया जाता है। इस दिन उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 को राष्ट्रपति की सहमति प्राप्त हुई थी। इस अधिनियम के अधिनियमन को देश में उपभोक्ता आंदोलन में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर माना जाता है।

उपभोक्ता मामले विभाग, भारत सरकार, राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस, 2018 को "दिल्ली में उपभोक्ता शिकायतों का समय पर निपटान" विषय के साथ कोठारी सभागार, डीआरडीओ भवन, नई दिल्ली में मनाएगी जहां राज्य सरकारों के प्रतिनिधि, राष्ट्रपति / राज्य आयोगों के सदस्य , VCO और केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण परिषद के सदस्य उपभोक्ताओं के सामने आने वाले विभिन्न मुद्दों और चुनौतियों पर विचार-विमर्श करेंगे।

TheConsumer सुरक्षा अधिनियम का उद्देश्य उपभोक्ताओं को विभिन्न प्रकार के शोषण जैसे दोषपूर्ण सामान, सेवाओं में कमी और अनुचित व्यापार प्रथाओं के खिलाफ प्रभावी सुरक्षा प्रदान करना है। यह दिन व्यक्तियों को उपभोक्ता आंदोलन के महत्व को उजागर करने और उपभोक्ता को उनके अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में अधिक जागरूक बनाने का अवसर प्रदान करता है।

hey I give your answer in short for your ease. So I hope that you like it and mark as brainliest...


vishwapatel18111: plz mark as brainliest..
Manuchandu: if any other answer I can mark you as brainliest
vishwapatel18111: ok..
Answered by nirav0309
0

विश्व उपभोक्ता दिवस – आज विश्व उपभोक्ता दिवस हैं और इस पूंजीवादी युग में उपभोक्ता हमेशा से ही ठगा आ रहा हैं इसे यदि कृषि के परिपेक्ष में देखे तो किसान बड़ी आशा से अच्छी गुणवत्तायुक्त कृषि आदान खरीद कर ले आते हैं जैसे बीज, उर्वरक, व रासायनिक और बोनी के बाद पता चलता हैं की बीजो का अन्पुरण ठीक प्रकार से नहीं हुआ हैं या किसी उत्पाद का परिणाम सही नहीं निकला ऐसी स्थिति में किसान खुद को ठगा हुआ सा महसूस करता हैं और किस्मत पर छोड़ देता हैं अत: आप ठगी के शिकार ना हो और यदि ठगी के शिकार हो भी गए हो तो आप क्या करे इन्ही सब बिन्दुओ पर वृस्तित जानकारी के लिए आज विश्व उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य में पढ़िए आज का ये लेख :भारत ऐसे कृषि प्रधान अर्थव्यवस्था वाला देश जहाँ की सत्तर प्रतिशत आबादी कृषि आधारित हैं और किसान यहाँ पर सबसे बड़े उत्पादित के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं चूँकि किसान को अत्याधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए कृषि आदानो जैसे बीज, खाद, उर्वरक, कीट, रोगनाशक इत्यादी के साथ कृषि यंत्रो भंडारण सामग्री आदि की जरुरत होती हैं और इनको खरीदते समय यही उत्पादक देश का सबसे बड़ा उपभोक्ता भी बन जाता हैं परन्तु अक्सर देखने में आया हैं की नकली बीजो, खादों, उर्वरको, इत्यादि को खरीद कर किसान प्रयोग करता हैं लेकिन वह अपने मानको पर खरे नहीं उतरते और उसे हानि उठानी पड़ती हैं

World Consumer Rights Day Essay in Hindi : इन परिस्थित्तियो में क्या किया जाए तो किसान भाइयो इनके विकल्प और समाधान के रूप में उपभोक्तापुरम में शिकायत कर आप अपने नुक्सान की भरपाई कर सकते हैं इसी उदेश्य से आप सभी किसानो एवं उपभोक्ता को जागरूक करने हेतु आज ही के दिन 15 मार्च को प्रत्येक वर्ष विश्व उपभोक्ता दिवस मनाया जाता हैं जिसका एकमात्र उदेश्य ठगी या धोखे के शिकार लोगो को समबन्धित विक्रेता से न्याय दिलाना हैं. उपभोक्ता अगर ठगी का शिकार होता हैं तो उसे उससे बचने हेतु क्या करना हैं यह जानकारी हमने एकत्रित की – जो की यह हैं :

PLZ MARK AS BRAINLEIST


nirav0309: that is your any pther ans now pls mark as brainleist
Manuchandu: ok
nirav0309: any other
Manuchandu: I have made you brainliest
nirav0309: thank you very very verymuch
Manuchandu: ok
Similar questions