Hindi, asked by tp042990932, 9 months ago

essay on cricket in hindi​

Answers

Answered by Anonymous
6

Answer:

भारत में क्रिकेट का खेल कई वर्षों से खेला जा रहा है, यह एक काफी प्रसिद्ध तथा रोमांचक खेल है। इसे खेल को बच्चों द्वारा काफी पसंद किया जाता है सामान्यतः छोटे मैदान, सड़क जैसे आदि जैसे किसी भी छोटे खुले स्थानों पर उनकी क्रिकेट खेलने की आदत होती है। बच्चे क्रिकेट और उसके नियम-कानूनों के बारे में जानकारी के शौकीन होते है। भारत में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले जाने वाले में खेलों में क्रिकेट सबसे अधिक प्रसिद्ध है। लोगों में क्रिकेट की लोकप्रियता इतनी अधिक है कि इस खेल को देखने के लिए दर्शकों की जितनी भीड़ स्टेडियम में जाती है उतनी शायद ही किसी दूसरे खेल में जाती हो।

hope it helps uh..

Answered by HarshitaGoel
1

Answer:

Hope this will help u!!

Explanation:

क्रिकेट का खेल बहुत ही रोमांचक और उत्साहवर्धक होता है इस खेल को लेकर खिलाड़ियों में ही नहीं खेल देखने वाले दर्शकों में भी बहुत अधिक उत्साह होता है। यह खेल दो 11-11 खिलाड़ियों की टीम के मध्य खेला जाता है।

यह खेल खुले मैदान में खेला जाता है जिसका व्यास 130–150 मी॰ का होता है मैदान के बीचो बीच खेलने के लिए पिच होती है जिसके दोनों छोर पर तीन विकेट लगाए जाते है, दोनों ओर के विकेटों के मध्य की दूरी 22 गज होती है।

जो भी टीम बैटिंग करती है वह तब तक बल्लेबाजी करती है जब तक की संपूर्ण ओवर खत्म ना हो जाए या फिर उनकी टीम के 10 खिलाड़ी आउट हो जाए।

क्रिकेट खेलते समय जो भी टीम सबसे ज्यादा रन बनाती है वह विजयी मानी जाती है। खेल के मैदान में दो अंपायर रहते है और एक अन्य अंपायर जो मैदान के बाहर विशेष परिस्थितियों में निर्णय लेता है उसे थर्ड अंपायर कहते है।

यह खेल कई प्रकार से खेला जाता है जैसे कि वन-डे, T20, टेस्ट मैच इत्यादि तरह से खेला जाता है। कुछ परिस्थितियों में मैच को रद्द भी किया जा सकता है जैसे कि बारिश का आना रोशनी कम होना या किसी अप्रत्याशित घटना घटित होने पर मैच रद्द किया जा सकता है।

क्रिकेट का खेल बहुत ही सुंदर और अच्छा खेल है इस खेल को सभी खेलना और देखना पसंद करते है। पहले सिर्फ कुछ चुनिंदा देश के लोग ही इसे खेलते थे।

लेकिन आजकल सभी लोग इस खेल को खेलना पसंद करते है इसीलिए भारत की प्रत्येक गलियों में बच्चे क्रिकेट खेलते मिल जाएंगे। हमारे देश के महान खिलाड़ी सचिन ने इस खेल को असीम ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। हमें इसी तरह सभी खेल खेलते रहना चाहिए और स्वस्थ रहना चाहिए।

Similar questions