Hindi, asked by tanisha8969, 1 year ago

essay on cricket in hindi

Answers

Answered by harivansh71
0
क्रिकेट एक घर के बाहर खेला जाने वाला खेल है जिसे खासतौर से बच्चे बहुत पसंद करते है और अपने युवा दिनों में एक अच्छा क्रिकेटर बनने का सपना देखते है। ये एक बड़े खुले मैदान में बल्ले और बॉल के इस्तेमाल से खेला जाता है। ये दो टीमों के मध्य खेला जाता है जिसमें 11-11 खिलाड़ी होते है। इसे एक 22 गज के लंबे आयताकार पिच के मैदान के एक केन्द्र में खेला जाता है। बल्लेबाजी करने के दौरान इसका इस्तेमाल बल्लेबाज रन लेने के लिये करता है और पारी के रुप में रन प्राप्त करने की कोशिश करता है।

दोनों टीमों में से एक टीम गेंदबाज और दूसरी टीम बल्लेबाज कहलाती है। बल्लेबाज का विकेट लेने के लिये गेंदबाज गेंद को बल्ले से दूर फेंकने का प्रयास करता है। एक बल्लेबाज़ तब तक बल्लेबाज़ी करता है जब तक वो कोई गलती करके आउट न हो जाए। जो कोई भी टीम बैटिंग शुरु करती है वो तब तक बैटिंग करती है जब तक कि उसके 10 बल्लेबाज़ आउट न हो जाए या 6 बॉल के ओवर के निश्चित संख्या पूरी न हो जाए।

Answered by sabauuu
0
here is ur answer


क्रिकेट पर निबंध

भारत में सभी दूसरे खेलों के बजाय क्रिकेट मेरा सबसे पसंदीदा खेल है। मेरे स्कूल दोस्तों और पड़ोसियों के साथ मेरे घर के सामने के पार्क में मेरी क्रिकेट खेलने की आदत है। क्रिकेट एक खेल है जिसकी शुरुआत ब्रिटेन में हुई हालाँकि उसके बाद कई देशों ने इसे खेलना शुरु कर दिया। इस खेल को खेलने के लिये बल्ले और गेंद की जरुरत होती है। ये 18वीं शताब्दी में प्रचलन में आया और फिर प्रसिद्धी पायी। 11 खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट में दो टीमें होती है, दो अंपायर होते है जो मैच के दौरान होने वाली गलतियों पर नज़र रखते है उसी के अनुसार अपना फैसला सुनाते है। मैच शुरु होने से पहले एक सिक्का उछाला जाता है जिससे ये फैसला होता है कि कौन पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी करेगा।

दोनों टीमें बारी बारी से बैटिंग करती है हालाँकि कौन पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी करेगा ये टॉस (सिक्के के उछाले जाने पर निर्भर करता है) निर्धारित करता है। विश्लेषकों के विचार से भारत में क्रिकेट एक मनोरंजक खेल बनाता जा रहा है। जब कोई राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट खेल होने वाला होता है तो इसमें अत्यधिक रुचि लेने वाले लोग इसके शुरु होने के एक हफ्ते पहले से ही उत्साह से भर जाते है। बहुत सारे क्रिकेट प्रेमी इसको घर पर टीवी या न्यूज में देखने के बजाय ऑनलाइन टिकट की बुकिंग कराते है जिससे वो इसका स्टेडियम के अंदर से लुफ्त उठा सके। पूरी दुनिया में क्रिकेट खेलने वालों के देशों में हमारा देश सबसे प्रसिद्ध है।





hope it helps u dear......

Attachments:

sabauuu: pls mark as brainliest
sabauuu: mark as brainliest tanisha pls
sexkaraja1: Hii Tanu
tanisha8969: hlo
sabauuu: hey pls tanisha
sabauuu: mark it as brainliest
sabauuu: thank u tanisha
tanisha8969: told na like app
Similar questions