Hindi, asked by athmanatchiyar880, 1 year ago

Essay on dahej pratha ek abhishap 150 words in hindi brainly.

Answers

Answered by sameersam28
4
hope it will help you
Attachments:
Answered by Priatouri
2

दहेज प्रथा एक अभिशाप |

Explanation:

दहेज में पहले माँ - बाप अपनी बेटी को बस कुछ खाने पीने का सामान दिया करते थे लेकिन कालांतर में दहेज में घरेलू वस्तुएं और कुछ आरामदायक चीजें भी शामिल होने लगी।आधुनिक युग आते आते इस प्रथा में जमीन आसमान का अंतर आ गया। दहेज के लालची सास ससुर और पति ना केवल अपनी बहू को मारते पीटते हैं बल्कि उनसे अपने मायके से पैसे और दहेज की मांग करते हैं। दहेज के कारण कई सारी बेटियों ने अपनी जान गंवाई है। दहेज आधुनिक काल में एक बहुत बड़ी समस्या बनकर उभर रही है। दहेज प्रथा समाज के लिए एक अभिशाप साबित हो रही है। दहेज के कारण बेटियों को ना केवल मारा पीटा जाता है बल्कि उन्हें जिंदा जलाने की भी कोशिश की जाती है। दहेज के लालची ससुराल वालों ने कई मासूम बेटियों की जान ली है। दहेज के दुष्परिणाम को देखते हुए भारत सरकार ने कई कदम उठाए और इस प्रभाव को भारतीय समाज से खत्म कर दिया। अब यदि कोई भी व्यक्ति किसी से भी दहेज मांगता है तो उस पर भारत सरकार के अधिनियम के अंतर्गत कानूनी कार्यवाही की जा सकती है।

और अधिक जानें:

अगर समय चक्र रुक जाये तो

https://brainly.in/question/907987

Similar questions