Essay on dainik jeevan mein vigyan ka upyog kis tarah karoge in hindi
Answers
Answer:दैनिक जीवन में विज्ञान का महत्व बहुत ही उच्च स्तर पर है और हम इसे स्पष्ट तौर पर देख भी सकते हैं हम सुबह उठते हैं तो ब्रश करते हैं ब्रश भी विज्ञान ने बनाया है हम नहाने के लिए वॉशरूम में रहते हैं जहां पर शावर का प्रयोग करते हैं वह भी विज्ञान ने बनाया है हम दोबारा आकर अपने लिए नाश्ता बनाते हैं लोग वैष्णव बनाते हैं वह भी विज्ञान ने बनाया है इस तरह हम पूरे दिन में जितने भी सामान देखते हैं जितने भी जगह जाते हैं उनमें हर जगह पर्याप्त रूप से विज्ञान व्याप्त है विज्ञान का प्रयोग और अनुप्रयोग दोनों ही उच्च स्तर पर हैं हम उन्हें भुला नहीं सकते परंतु विज्ञान कई जगहों पर विनाशकारी भी है जैसे विज्ञान में कई तरह के परमाणु बम बम हाइड्रोजन बम बनाए हैं जिन पर एक ही बहुत सारी जनसंख्या के विकास को एक ही बार में किया जा सकता है और उन सब को एक ही बार में तहस-नहस एवं संपूर्ण नष्ट किया जा सकता है.
इसलिए विज्ञान अच्छी भी है और विज्ञान बुरी भी है और हमारे जीवन में सोने से लेकर दोबारा सोने तथा कहीं जाने से लेकर वापस आने तक मैं हर चीज में प्रत्येक ग्रह पर विज्ञान हैं और हमारे जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में विज्ञान का पर्याप्त योगदान है इसका सबसे मुख्य उदाहरण आपके हाथ में यह आपका मोबाइल है.
Thanks ;)☺☺☺
Same as above.........