Hindi, asked by mangal24000, 11 months ago

essay on darwaja band abhiyan 2017 in hindi​

Answers

Answered by bharattiwariepatrika
4

‘दरवाज़ा बन्द’ अभियान- 2017

देशभर के गांवों में शौचालयों के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय ने 30 मई 2017 से ‘दरवाज़ा बन्द’ नामक एक नए अभियान की शुरुआत की थी। मुंबई में 30 मई 2017 को आधिकारिक कार्यक्रम के दौरान इस अभियान की शुरुआत की गई थी।

जिसमें सुप्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन अभियान का नेतृत्व किया था। उस दौरान स्वच्छता अभियान में योगदान देने वाले विभिन्न राज्यों के चैंपियनों को भी सम्मानित भी किया गया था। इस अभियान को विश्व बैंक से समर्थन प्राप्त है और इसकी औपचारिक शुरुआत होने के तुरंत बाद इसे देशभर में चलाया गया है।

इसके बाद अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी सरकार के इस अभियान में शामिल होकर लोगों से शौचालय का अधिक से अधिक उपयोग करने की अपील की थी। इस अभियान को जिन लोगों के घरों में शौचालय है, इसके बावदूद वे इसका इस्तेमाल नहीं करते, उनके व्यवहार में परिवर्तन लाने के तैयार किया गया है।

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने महिलाओं को इस मुद्दे के बारे में आगे बढ़कर आवाज़ उठाने के लिए प्रेरित किया है। श्री बच्चन स्वच्छ भारत मिशन के बड़े समर्थक रहे हैं और वर्तमान में जारी स्वच्छ भारत अभियान के साथ भी वह जुड़े हुए हैं।दरअसल इस अभियान का उद्देश्य खुले में शौच मुक्त भारत का निर्माण करना भी है।

Similar questions