Essay on dear bapu you are immortal in Hindi
Answers
बापू को एक पत्र - बापू अमर हैं
प्रिय बापू चरण स्पर्श।
आप आज हमें बहुत याद आ रहे हो क्योंकि आज हमें आपकी कमी महसूस हो रही है। आपने जो आदर्श स्थापित किए थे, आज उसका अभाव दिखता है। हम भारतीयों ने आपके आदर्शों को पूरी तरह भुला दिया है और हम लोग अपनी भोग लिप्सा में लीन हो चुके हैं। आपने अहिंसा का जो पाठ पढ़ाया था लेकिन हम लोग आपस में लड़ने में ही लीन हैं और एक-दूसरे के खून के प्यासे हैं। हम उसको भी भूल चुके हैं आपने हमको मितव्ययता से जीने की सीख दी थी, लेकिन आज हम फिजूलखर्ची में लगे हुए हैं और अपने संसाधनों का दुरुपयोग कर रहे हैं। हम अपने पर्यावरण का नुकसान कर रहे हैं। आपने जो रामराज्य का सपना देखा था वह भी सपना ही रह गया है, उसको हम लोग सार्थक नहीं कर पाए। आपने हम सब को साफ सफाई एवं स्वच्छता से रहने की सीख दी थी। लेकिन हम लोग ने अपने आसपास चारों तरफ गंदगी का साम्राज्य फैला रखा है। ऐसा लगता है कि साफ-सफाई से हम लोगों को चिढ़ है। भले ही आज सब भारतीय आपके आदर्शों को भुला चुके हों। लेकिन जल्द ही एक दिन ऐसा अवश्य आएगा जब सब लोग आपके आदर्शों पर चलना शुरू कर देंगे। क्योंकि लोगों को आपकी कमी महसूस होने लगी है और बहुत से लोगों में जागरूकता आने लगी है। आप हमेशा आप सदैव अमर थे, अमर रहेंगे इन शब्दों के साथ मैं अपनी पत्र को समाप्त करता हूं।
आपके भारत का...
...एक छात्र