Hindi, asked by yahviangira, 1 year ago

essay on dipawali in hindi

Answers

Answered by trisha07
17
यह त्योहार कार्तिक माह की अमावस्या के दिन मनाया जाता है। अमावस्या की अंधेरी रात जगमग असंख्य दीपों से जगमगाने लगती है। कहते हैं भगवान राम 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे, इस खुशी में अयोध्यावासियों ने दीये जलाकर उनका स्वागत किया था। इस त्योहार के आने के कई दिन पहले से ही घरों की लिपाई-पुताई, सजावट प्रारंभ हो जाती है नए कपड़े बनवाए जाते हैं, मिठाइयां बनाई जाती हैं। वर्षा के बाद की गंदगी भव्य आकर्षण, सफाई और स्वच्‍छता में बदल जाती है। लक्ष्मी जी के आगमन में चमक-दमक की जाती है।दीपावली का त्योहार सभी के जीवन को खुशी प्रदान करता है। नया जीवन जीने का उत्साह प्रदान करता है। कुछ लोग इस दिन जुआ खेलते हैं, जो घर व समाज के लिए बड़ी बुरी बात है हमें इस बुराई से बचना चाहिए। पटाखे सावधानीपूर्वक छोड़ने चाहिए। इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि हमारे किसी भी कार्य एवं व्यवहार से किसी को भी दुख न पहुंचे, तभी दीपावली का त्योहार मनाना सार्थक होगा
Answered by Anonymous
7
दीवाली भारत का एक राष्ट्रीय एवं सांस्कृतिक पर्व है । इसके महत्त्व को बनाये रखना आवश्यक है । जुआ खेलने और शराब पीने वालों का विरोध करें । तभी हम ऐसे पर्वों के प्रति श्रद्धा और आस्तिकता का परिचय दे सकते हैं । पर्व देश और जाति की सबसे बड़ी सम्पत्ति हैं । इनके महत्त्व को समझना तथा इसके आदर्शों का पालन करना चाहिए । प्रत्येक भारतवासी का यह परम कर्त्तव्य है कि वे इम महान पर्व को सामाजिक कुरीतियों से बचाए ।
Similar questions