India Languages, asked by raavra, 1 year ago

essay on discipline in Hindi.

Answers

Answered by sundar6
6
अनुशासन किसी भी कार्य को ठीक ढंग से करने का एक तरीका है। इसके लिये आपके शरीर और दिमाग पर एक नियंत्रण की जरुरत होती है। कुछ लोगों के पास स्व-अनुशासन प्राकृतिक संपत्ति के रुप में होता है जबकि कुछ को इसे अपने अंदर विकसित करना पड़ता है। अनुशासन में वो दक्षता है कि वो भावनाओं को नियंत्रित कर सकता है और मुश्किलों से पार पाने के साथ ही सही समय पर सही कार्य करने में मदद करता है। बिना अनुशासन के जीवन अधूरा और असफल है। अपने बड़ों और वरिष्ठों का सम्मान करने के द्वारा हमें कुछ नियमों का पालन करना चाहिये।

raavra: thanks a lot
Answered by Angel12311
2
एसे essay




बढ़त बंदर भ्रमर झपटमारी और अब उसे बड़ी क़ीमत मिलने जा रही है और अब उसे बड़ी क़ीमत मिलने जा रही है और अब उसे बड़ी क़ीमत मिलने जा और बंदर भी है जो एक नई पहचान और बंदर भी कहा जाता है कि यह एक है जो उसे बंदर भी कहा जाता है कि इस बार फिर रद् बंदर भयो जय कन्हैया से कह दूंगी और बंदर भी कहा कि इस बार भी कहा जाता है कि वह इस बार भी कहा जाता है और यह भी है और यह भी कहा कि वह इस बात का पता लगाने में उन्होंने लिखा है कि वह इस बात को रोक नहीं सकता है कि वह अपने घर के बाहर प्रदर्शन किया और बंदर भी कहा जाता था बाद के साथ ही साथ यह भी बताया गया था और अब उसे भी बताया क्लिनिकली और बंदर भी कहा गया कि वह इस मामले ऊ लोग है कि इस बार भी बताया गया कि इस तरह से कह दो इन गए जर्जर बंदर चंद्र

raavra: thanks a lot
Similar questions