Hindi, asked by mahaksachdeva, 1 year ago

essay on Diwali in Hindi for class 7

Answers

Answered by Priatouri
2

दिवाली पर निबंध

Explanation:

दिवाली भारत के धार्मिक त्योहारों में से एक है । दिवाली को हर वर्ष कार्तिक मास की अमावस्या पर बनाया जाता है । दिवाली की तैयारी कई दिनों से पहले से ही शुरू हो जाती है।

दिवाली दशहरा के 20 दिन बाद बनाई जाती है । हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन भगवान श्री राम 14 वर्ष के वनवास के बाद रावण का वध करके अपनी नगरी वापस लौटे थे। उनके स्वागत में उनकी प्रजा ने पूरी नगरी में घी के दीए जलाए इसीलिए त्योहार को श्रीराम की घर वापसी के रूप में मनाया जाता है ।

हिंदू लोग इस दिन भगवान श्री गणेश और देवी लक्ष्मी की पूजा करते हैं । बच्चे इस दिन पटाखे चलाते हैं, मिठाई और अच्छे-अच्छे पकवान खाते हैं। इसी के साथ घर के बड़े लोग अपने संबंधियों को शुभकामनाओं के साथ उपहार देते हैं।

और अधिक जाने:

दिवाली

https://brainly.in/question/13187399

https://brainly.in/question/13267767

Answered by DivineEyes
23

\huge\sf{\boxed{\pink{An}\blue{sW}\purple{Er}}}

दिवाली, भारत देश में मनाया जाने वाला सबसे बडा़ त्यौहार है। दिवाली को पूरे भारत में खूब धूम धाम से मनाते हैं। आपको बता दें कि दिवाली सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि भारत के बाहर रहने वाले भारतीय और अन्य लोग भी बहुत धूम धाम से मनाते हैं। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताने वाले कि दिवाली का त्यौहार कैसा होता है, दिवाली का महत्व क्या है, दीपावली क्यों मनाते है, दीपावली मनाने का कारण क्या है, दीपावली का अर्थ क्या है, दिवाली पर निबंध आदि। स्कूल के छात्र, कॉलेजों के छात्र दिवाली पर निबंध खोजते हैं।  स्कूलो में, कॉलेजों में और अन्य जगह भी दिवली त्यौहार पर दिवाली पर निबंध लिखने को लेकर कॉम्पटीशन होता है। जिसमें बहुत सारे लोग दीपावली का निबंध हिंदी में खोजते हैं। दिवाली पर निबंध, शॉर्ट निबंध, 10 लाइनें की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं।

Similar questions
English, 7 months ago