Hindi, asked by arinpardeshi26, 1 year ago

Essay on doctor in 200 words in Hindi

Answers

Answered by sirigiricharitha123
4



डॉक्टर पर निबंध

डॉक्टर एक चिकित्सा व्यवसायी है जो स्वास्थ्य की जांच-पड़ताल करता है और किसी व्यक्ति की मानसिक या शारीरिक स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दों से जुडी परेशानी को दूर करता है। डॉक्टर समाज का अभिन्न अंग हैं।

विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज करने के लिए डॉक्टर विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञ हैं। चिकित्सा विज्ञान का क्षेत्र विशाल है और इस पेशे में आने के लिए शिक्षा पूरी करने और कठोर प्रशिक्षण लेने में वर्षों लगते हैं। जब भी आपको इस विषय पर निबंध लिखने की आवश्यकता होती है तो आपकी सहायता करने के लिए हमने यहां विभिन्न प्रकार के डॉक्टर पर निबंध उपलब्ध करवाएं हैं। आप अपनी आवश्यकता के अनुसार डॉक्टर पर निबंध चुन सकते हैं:

Answered by Anonymous
8


डॉक्टर पर निबंध |Essay on Doctor in Hindi!

जिस प्रकार सैनिक देश की रक्षा करते हैं उसी प्रकार डॉक्टर हमारे स्वास्थ्य की रक्षा करते हैं । प्रोफेसर और इंजीनियर की भाँति ही डॉक्टर का समाज में महत्त्वपूर्ण स्थान है ।

डॉक्टरों को समाज में सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है । हमारे देश में कई चिकित्सा, आयुर्वेद और ऐलोपैथी के अलग-अलग डॉक्टर होते हैं । डॉक्टर का कार्य रोगों का निदान करना है । जब भी हम बीमार पड़ते हैं, हमें डॉक्टर की शरण लेनी पड़ती है । बुखार से लेकर गंभीर रोगों में डॉक्टर ही हमारी पीड़ा दूर करता है ।

सामान्य रोगों में कोई भी डॉक्टर इलाज कर लेता है, पर दुर्घटना होने पर गुर्दे खराब हाने पर, नेत्र ज्योति नष्ट होने पर हमें शल्य चिकित्सक का ही सहारा लेना पड़ता है । डॉक्टर ऑपेरशन के द्वारा ही हमें नव जीवन प्रदान करता है । टी॰ बी॰, पक्षधात, हृदय रोग, कैंसर आदि बीमारियाँ डॉक्टर ही बड़े प्रयत्न से ठीक कर पाता है ।

डॉक्टरों का जीवन सेवा और साधना का होता है । कई बार ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर को कई-कई घंटे काम करना पड़ता है । वह आराम से सो भी नहीं पाता । सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों को कई-कई घंटे रोगियों को देखना पड़ता है । रोगी की स्थिति गंभीर होने पर उनकी रात में कई-कई बार जाँच करनी पड़ती है । डॉक्टर मनुष्य को जीवन-दान दे कर उस पर उपकार करता है ।

आज का युग पैसे का युग है । आज डॉक्टर भी अधिकाधिक पैसे कमाना चाहता है । अनेकडॉक्टर इतनी ऊँची फीस लेते हैं कि उच्च मध्यमवर्ग के लोग भी उनकी सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाते । निर्धन रोगी तो धन के अभाव में तड़प तड़पकर मर जाता है ।

एक अच्छे डॉक्टर के लिए अच्छा वेतन होना आवश्यक है । उस का स्वभाव मृदुल होना चाहिए । डॉक्टर अपने रोगी को दिलासा और विश्वास देता है । अपनी मुस्कान से उसका कष्ट दूर करता है । डॉक्टर का दृष्टिकोण केवल पैसा बनाना ही नहीं होना चाहिए ।
hope it will help you.
plz tag it as brainly answer

arinpardeshi26: I want answer in 200 words
Anonymous: oh plz
Similar questions