essay on environment in hindi.
Answers
या बंदी की है जो हैमारी परहारान को बच गया है पार मैनुस दुरा इशका ऐयायदिक दोहन सा जलाया, सली अबाक (और) बेयूमंदल परप्रदेश बध गया है। बानो का कटबा में भूमि का कटाबा की समस और रगड़न का प्रसाद की समस्यकाल है है। बानो का आधिकारिक कटा न जंगी जंजीर का अस्थैया को संस्कार पर दली है है
आज परभेद के बदले में प्रदूषण का कारन नहीं, न ही बिमारियों में से पुरुष के लिए काल का ग्रास बाना ना का लीया है। एसी बिमारि सा हू निजत पाता है कि न बिसारी आ कर कढ़ो हो जाए है। बड्ढा प्रदूषण का परभरण माई समुदाय संभन्धी पारशैनानी कद कर दीया है। पैडों की कामी का परमानम तो हो क्या बाबरन माई सीओ 2 (कार्बन डाइऑक्साइड) की माता बधरा है। पृथ्वी का तापमान आधिक हो गया है मसाम और रटूओन भी भी बदले में है गामी का मस्जिद माई अत्याधा गारि और थोड़ की मस्जिद माई अत्याधिक था और लगी लगी है। बरिस ना भी है कि गांव का गाव सुखा छाप माई आ गई है। इसा हमीररी प्रकृति बबिटा चिन्न बिन हो राही है हमा चाया की हम सब बटान को ध्यान माई रक्ता हैं अपनी आड़त को सुधर बा अपनी बार्थ की प्रगति पर लगें लैगयन
i hope my answer will help u a lot
please mark me as brainlist
पर्यावरण में वह सभी प्राकृतिक संसाधन शामिल है जो कई तरीकों से हमारी मदद करते हैं तथा चारों ओर से हमें घेरे हुएं हैं। यह हमें बढ़ने तथा विकसित होने का बेहतर माध्यम देता है, यह हमें वह सब कुछ प्रदान करता है जो इस ग्रह पर जीवन यापन करने हेतु आवश्यक है।
हमारा पर्यावरण भी हमसे कुछ मदद की अपेक्षा रखता है जिससे की हमारा लालन पालन हो, हमारा जीवन बने रहे और कभी नष्ट न हो। तकनीकी आपदा के वजह से दिन-प्रतिदिन हम प्राकृतिक तत्व को अस्वीकार रहे हैं।
धरती पर रहने वाले सभी व्यक्ति द्वारा उठाए गए छोटे कदमों के माध्यम से हम बहुत ही आसान तरीके से पर्यावरण को सुरक्षित कर सकते हैं। हमें अपशिष्ट की मात्रा में कमी करना चाहिए तथा अपशिष्ट पदार्थ को वही फेकना चाहिए जहां उसका स्थान है। प्लास्टिक बैंग का उपयोग नही करना चाहिए तथा कुछ पुराने चीजों को फेकने के बजाय नये तरीके से उनका उपयोग करना चाहिए।
देखे किस प्रकार हम पुराने चीजों को दुबारा उपयोग में ला सकते हैं- जिन्हें दुबारा चार्ज किया जा सकता है उन बैटरी या अक्षय क्षारीय बैटरी का उपयोग करें, प्रतिदीप्त प्रकाश का निर्माण कर, बारिस के पानी का संरक्षण कर, पानी की अपव्यय कम कर, ऊर्जा संरक्षण कर तथा बिजली की खपत कम करके, हम पर्यावरण के वास्तविकता को बनाए रखने के मुहिम की ओर एक कदम बढ़ा सकते है।
धरती पर जीवन के लालन पालन के लिए पर्यावरण प्रकृति का उपहार है। वह प्रत्येक तत्व जिसका उपयोग हम जीवित रहने के लिए करते हैं वह सभी पर्यावरण के अन्तर्गत आते हैं जैसे- हवा, पानी प्रकाश, भूमि, पेड़, जंगल और अन्य प्राकृतिक तत्व।