Hindi, asked by themusicalgamer17, 4 months ago

Essay on fashion ka bhoot in Hindi
plz help

the best answer will be marked brainiest by me...!!
plz, help!!....

Answers

Answered by rachnadevi48297
1

Explanation:

फैशन यानि नई साज-सज्जा, नया रंग-रूप-स्वयं को नए रंग-रूप में देखना स्वाभाविक चाह-यह चाह देखादेखी में और अधिक बढ़ रही है-सांसारिक और चमक-दमक की वृद्धि के साथ फैशन भी बढ़ता है-आध्यात्मिक और धार्मिक लोग फैशन से दूर रहते हैं-भारत आध्यात्मिक देश है-यहाँ सहजता को महत्त्व-सरलता, सादगी भारतीय संस्कृति के गुण-पाश्चात्य संस्कृति संसार को महत्त्व देती है-परिणामस्वरूप फैशन की होड़-कपड़ों में फैशन, जूतों में फैशन, बालों-दाढ़ी-मूंछों के फैशन-सौंदर्य प्रसाधनों को भड़काने वाले ब्यूटी पार्लर, ब्यूटी-कांटेस्ट-बहुत महँगा शौक।

Answered by sudhiragarwal129
2

Answer:

फैशन यानी किसी भी व्यक्ति द्वारा आधुनिक ढंग से अपने आप में नए तरह के कपड़े,नए तरह की संस्कृति अपनाना ही होता है आज के युग में फैशन बहुत ही तेजी से बदल रहा है हर एक युवा युवती इस फैशन के साथ अपने आप को बदल रहे हैं.फैशन का भूत आज के हर वर्ग के लोगों में देखने को मिलता है पहले के जमाने में बच्चे,नौजवान,बूढ़ों,महिलाओं,लड़कियों आदि का फैशन अलग था लेकिन आज के आधुनिक युग में इन सभी का फैशन दिनादिन बदल रहा है एक तरह से हर एक वर्ग के लोगों में फैशन का भूत सवार हो गया है.

आज के इस फैशन के जमाने में नौजवान यह नहीं देखते कि वह किस तरह के कपड़े पहनते हैं.बॉलीवुड की एक्टर एक्ट्रेस फैशन के रूप में जैसे नए कपड़े पहनते हैं वैसे ही आजकल की युवा पीढ़ी पहनने लगती है.फैशन के नाम पर कटे फटे कपड़े पहनना और कम कपड़े पहनना आजकल का फैशन बन चुका है जिसे लोग बेहद पसंद करने लगे हैं और अपनी संस्कृति को भूल कर लोग सिर्फ दिखावे के लिए इस फैशन के भूत को अपनाते जा रहे हैं जब बड़े बुजुर्ग अपने बच्चों को इस नए फैशन में देखते हैं तो उन्हें भी अजीब सा महसूस होता है लेकिन नौजवानो का फैशन हमेशा बदलता रहता है.

बुजुर्ग लोग जो पहले कुर्ता और धोती पहनते थे लेकिन आजकल के बुजुर्ग पैंट शर्ट पहनने लगे हैं वह भी फैशन के भूत के साथ पीछे नहीं रहते.चाहे कपड़ों की बात करें चाहे हेयर स्टाइल की अगर बॉलीवुड के एक्टर एक्ट्रेस कुछ अजीब तरह के हेयर स्टाइल रखते हैं तो आज के नए जमाने के लड़के लड़कियां उस स्टाइल को बनाने में बिल्कुल भी झिझक महसूस नहीं करते क्योंकि यह फैशन का भूत भारत के लोगो के सर चल रहा है हर कोई इस फैशन के नाम पर बहुत सारा पैसा भी बर्बाद करता है और अपने समय को भी लगातार बर्बाद करता है.

युवक-युवतियां अपने दोस्तों से फैशन के नाम पर हमेशा आगे निकलना चाहते हैं एक तरह से उनमें एक प्रतियोगिता हो चुकी है.नए फैशन के साथ चलना गलत तो नहीं है लेकिन हमें अपनी सोच से भी,अपने विवेक से भी काम लेना चाहिए कि हद से ज्यादा फैशन अपनाना सही नहीं है क्योंकि यह फैशन का भूत आपका लगातार समय और पैसा बर्बाद कर रहा है फैशन के नाम पर आप अपने आप को खोते जा रहे हो अपनी सोच को दूसरों के मुताबिक चलाते जा रहे हो.फिल्म स्टार लोग जैसा फैशन बनाते हैं आप उनके हिसाब से अपने आपको बदलते हो यह सही नहीं है.

Similar questions