Hindi, asked by Harshit3905, 1 year ago

essay on forest conservation in hindi

Answers

Answered by littlescientist
23
मनुष्य के जीवित रहने के लिए वन्य-संपदा की उतनी ही आवश्यकता है जितनी कि अन्य संपदाओं की । पौधे और जंतु दोनों ही वन के अंग हैं । यदि कोई एक अंग समाप्त हो जाएगा तो समूचा वन समाप्त हो सकता है ।

आपके मस्तिष्क में एक प्रश्न कौंधता होगा, आखिर हमें इन वनों की क्या जरूरत है ? इसका उत्तर बहुत स्पष्ट है । ये वन हमें लकड़ी, रेशे, दलइयाँ तथा खाद्य सामग्री देते हैं । इन वनों पर ही मौसम का संतुलन निर्भर करता है । वर्षा इन वनों पर आश्रित है । ये वन ऐसे जीन्स अथवा गुणों के साधन हैं, जिनसे नए प्रकार के जीवन उत्पन्न हो सकते हैं ।

Similar questions