Hindi, asked by educatorclass10, 9 months ago

Essay on गंदगी मुक्त मेरा गाँव| In Hindi Fast plz

Answers

Answered by manjaykumardrcc95
6

Explanation:

ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी स्वच्छता के प्रति जागरूक हों और ग्रामीण परिवेश भी स्वच्छ रहे और गांव और उनकी गलियां साफ - सुथरी रहे, इसके लिए विशेष अभियान गंदगी मुक्त भारत शुरू किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों को भी जोड़ा जा रहा है। जो स्वच्छता कार्यक्रम के संबंध में आयोजित पेंटिग, निबंध आदि प्रतियोगिताओं में ऑनलाइन प्रतिभाग करेंगे और अपने द्वारा स्वच्छता के लिए तैयार किए गए लेख और पेंटिग से अभिभावकों को भी प्रेरित करेंगे।

ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी स्वच्छता के प्रति जागरूक हों और ग्रामीण परिवेश भी स्वच्छ रहे और गांव और उनकी गलियां साफ - सुथरी रहे, इसके लिए विशेष अभियान गंदगी मुक्त भारत शुरू किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों को भी जोड़ा जा रहा है। जो स्वच्छता कार्यक्रम के संबंध में आयोजित पेंटिग, निबंध आदि प्रतियोगिताओं में ऑनलाइन प्रतिभाग करेंगे और अपने द्वारा स्वच्छता के लिए तैयार किए गए लेख और पेंटिग से अभिभावकों को भी प्रेरित करेंगे।

Answered by GAMINGgurl
4

अपना पता

(3 लाइन्स में)

एक लाइन छोड़े

दिनांक-09/08/2020

एक लाइन छोड़े

आदरणीय राहुल,

कैसे हो आप राहुल भैया? सुना है कि 2 साल में आपका कॉलेज खत्म हो जाएगा, हो जाने के बाद एक बार हमारे यह पे भी ज़रूर आइये।

तो आज में आपको यह पत्र इसलिए लिख रहा हूँ कि हमारे सरपंच ने हमारे गांव को गंदगी से मुक्त कर दिया है। अभी हर किसी के पास कूड़ादान है और शौचालय भी। अभ कही भी गंदगी नही होगी और स्वच्छ भारत के एक कदम और बाद गए है अब आप भी बिना किसी निरशापन के हमारे यहां पे रहने आ सकते हो।

आशा करती हूँ आपकी पढ़ाई अच्छी चल रही और कुशल-मंगल हो। आपके माता-पिता को अभिवादन।

आपकी प्रिय बहन,

राशि(your name)

oh nvm I wrote a letter sorry I forgot :'v

Similar questions