Hindi, asked by nikki6488, 1 year ago

essay on geeta kumari phogat in Sanskrit

Answers

Answered by saverarajeshp5fdug
1
Hindi essay
गीता फोगाट एक रेसलर परिवार से हैं, उनके परिवार में उनके पिता और बहन भी पहलवान हैं। वह पहली भारतीय पहलवान हैं, जिन्होंने कॉमन वेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने ओलंपिक के लिए चुनी जाने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान होने का रिकॉर्ड भी बनाया।
वो हरियाणा के बालाली गांव से हैं। उनके पिता का नाम महावीर सिंह फोगाट है, जो कि अपने समय के एक प्रसिद्ध पहलवान और द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्तकर्ता थे। उनकी बहन बबीता कुमारी और चचेरे भाई विनेश फोगाट ने कॉमन वेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीते। उनकी दूसरी बहनें, रितु फोगाट और संगीता फोगाट भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की पहलवान हैं।
Similar questions