essay on goa in Hindi
Answers
Answer:
गोवा अपने विशाल तथा अत्यधिक समुद्रो के लिए काफी प्रसिद्ध है. समुद्री तट को देखते यहाँ अनेक लोग आते है. तथा इस राज्य के मनोरम समुद्री तट को देखते है, और आनंद का अनुभव करते है. गोवा राज्य की राजधानी पणजी है, जो मांडवी नदी के किनारे पर स्थित है. इस नदी पर एक विशाल पुल बना है, जो बहुत आकर्षित है.
Explanation:
Hope this help you
Essay on Goa in Hindi
हमारे देश का सबसे छोटा राज्य गोवा है पर इसके ऐतिहासिक पर्यटन स्थल इसे सबसे महत्वपूर्ण राज्य की उपाधि देते हैं यह राज्य समुद्रों किला स्मारकों और पर्यटन स्थलों का घर है.
गोवा भारत का महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थल है यहां के समुद्र किले और मंदिर देश विदेश के लोगों को अपनी और आकर्षित करते हैं इस प्रकार हर महीने लाखों की संख्या में यात्री गोवा आते हैं।
गोवा राज्य चारों ओर से समुद्र से घिरा राज्य है गोवा राज्य में अनेक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है पर इनमें समुंद्री स्थलों को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है इस राज्य की शोभा समुद्र है।
समुद्र से घिरा यह राज्य पूर्ण रूप से हरा-भरा और शुद्ध वातावरण वाला राज्य है। इस राज्य के तट इसे सबसे श्रेष्ठ पर्यटन स्थल बनाते है. गोवा में अनेक समुद्र है, सभी के तट दर्शनीय है.
गोवा राज्य का नाम गोवा पुर्तगालियो द्वारा दिया गया था. ये राज्य भरत की आजादी के बाद भी पुर्तगालियो का अधीन रहा. इस राज्य को वाणस्थली भी कहते है. ये नाम गोवा को परशुराम के बाणों की वजह से दिया गया था.
आज से हजारो वर्ष पहले गोवा को कोंकण काशी के नाम से जानते थे. पर धीरे धीरे इसके नामो के बदलाव से आज ये गोवा राज्य है. इस राज्य की मुख्य भाषा कोंकण तथा मराठी है. जिस कारण इस राज्य को कोंकण कहा जाता था.
गोवा राज्य एक खुशहाल राज्य हुआ करता था. पर पुर्तगालियो की अधीनता से इस राज्य का विनाश शुरू हुआ. पुर्तगालियो ने इस राज्य की धन-दौलत, सभ्यता-संस्कृति तथा व्यवस्थाओ को बिगाड़ दिया.
गोवा अपने विशाल तथा अत्यधिक समुद्रो के लिए काफी प्रसिद्ध है. समुद्री तट को देखते यहाँ अनेक लोग आते है. तथा इस राज्य के मनोरम समुद्री तट को देखते है, और आनंद का अनुभव करते है.
गोवा राज्य की राजधानी पणजी है, जो मांडवी नदी के किनारे पर स्थित है. इस नदी पर एक विशाल पुल बना है, जो बहुत आकर्षित है. यहाँ पर समुद्रो तथा नदियों के संगम का आकर्षित दृश्य देखा जा सकता है.
गोवा में सबसे ज्यादा यात्री कोलबा बीच तट पर आते है. ये तट गोवा का सबसे बेहतर और सुंदर तट है. इस तट के आस पास की व्यवस्था पर्यटकों को बहुत भाती है. इस तट पर जश्न मनाया जाता है.