English, asked by patelarchi2193, 6 months ago

Essay On God Shivaji Pls Pls Answer God One Essay For God Shivaji ​

Answers

Answered by shawramkumar83
0

Explanation:

Lord Shiva

lord shiva is the god of hindu . And its take snake in his neck , trisul , damaru and jura in head ..thats predicate in jura shiva's head was fall water which name is ganga..

Answered by payalbhalothia07
1

Answer:

(in English)

Shiva or Mahadeva is one of the three main gods in Hinduism. Shiva is causeless auspiciousness. An embodiment of ultimate space of enlightenment. He assumed human form to guide humans in the past and thus is known as Adhiguru (first guru).

His space of enlightenment is what all spiritual seekers aspire for. All enlightened masters live in this space of Shiva. Shiva is known as the destroyer god because he removes all evil from the world. His wife is the goddess Parvati or Devi Durga.

According to Hindu legend, he has a blue neck because he swallowed a poison in order to save the universe. He has three eyes, the third eye is on his forehead. Shiva is one-third of the Hindu trimurti including Brahma and Vishnu. Lord Shiva lives in the Mount Kailash with his two sons Kartikeya and Ganesha who is known as the Remover of Obstacles. There is a statue of Shiva in Bangalore which is a great tourist attraction.

(in Hindi)

ऊँ नमः शिवाय”

कहते है, पृथ्वी की सम्पूर्ण शक्ति इसी पंचाक्षर मंत्र में ही समाहित है। त्रिदेवों में ब्रह्म देव सृष्टि के रचयिता है, तो श्री हरि पालनहार हैं, भगवान भोलेनाथ संहारक। शिव तो आशुतोष हैं, जल्द ही प्रसन्न हो जाते है।

शिव-शक्ति

शिव के साथ जब तक शक्ति है तभी तक वो शिव कहलाते है, बिना शक्ति के शव के समान हो जाते है। उनका अर्धनारीश्वर रुप इसी बात का प्रतीक है। अपने इस रुप से प्रभु सबको ये सीख देना चाहते है, कि प्रकृति (स्त्री) और पुरुष दोनों एक दूसरे के बिना अधूरे होते हैं और साथ मिलकर ही सम्पूर्ण होते है। किसी की भी महत्ता कम नहीं है अपितु समान है।

उनका निवास

महादेव अपने परिवार, पार्वती, श्रीगणेश और कार्तिकेय के साथ कैलाश पर्वत पर निवास करते हैं। साथ ही नंदी, शिवगण आदि भी उनके साथ वहां पर निवास करते हैं।

शिव के भक्त शैव

भगवान शिव के कई नाम हैं और वो योग और नृत्य सहित जीवन के विभिन्न पहलुओं के देवता हैं। हिंदू धर्म में जो लोग उनका अनुसरण करते हैं उन्हें शैव कहा जाता है। एवं उनके सम्प्रदाय को शैव सम्प्रदाय कहते हैं।

शिव के अनंत अनुपम स्वरुप

शिव को दुनिया के विध्वंसक के रूप में जाना जाता है, लेकिन उनकी कई अन्य भूमिकाएँ भी हैं। हिंदू धर्म के अनुसार शिव के अनंत रुप हैं; जैसे वो निर्माता है तो विध्वंसक भी, आंदोलन हैं तो शांति भी, वो प्रकाश है, तो अंधेरा भी, और आदमी भी वही और औरत भी वही हैं। इन भूमिकाओं में विरोधाभास होता है लेकिन शिव की ये भूमिकाएँ यह दिखाने के लिए हैं कि ये चीजें जितना दिखाई देती हैं, उससे कहीं अधिक एक-दूसरे से जुड़ी हैं।

निष्कर्ष

शिव महा कल्याण कारी है। वो तो केवल एक लोटे जल से ही खुश हो जाते हैं। शिव आदिदेव है। शिव के स्मरण मात्र से ही सब दुख दूर हो जाते है। वो तो भोले नाथ है, जो भक्त उन्हे डंडे से मारता है, उससे भी खुश हो जाते है। जहां वो एक ओर महायोगी है, वहीं दूसरी तरफ माता पार्वती से प्रेम विवाह भी किया है। जब भी किसी जोड़े को आशीर्वाद दिया जाता है, तो उन्हें शिव-पार्वती की उपमा से ही सुशोभित किया जाता है।

Similar questions